ETV Bharat / sports

जम्पा सात साल बाद न्यू साउथ वेल्स से फिर से जुड़े - जम्पा ने न्यू साउथ वेल्स के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने आगामी सत्र के लिए न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया.

Australian spinner Adam Zampa
Australian spinner Adam Zampa
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 12:05 PM IST

मेलबर्न : एडम जम्पा सात साल तक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के बाद अपने पूर्व क्लब में लौट रहे हैं. जम्पा (28) ने 2012 में एनएसडब्ल्यू के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था. वो इस टीम में नाथन लियोन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर जैसे शीर्ष क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे.

Australian spinner Adam Zampa
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा

मैंने यहीं से शुरुआत की

ऑस्ट्रेलिण के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 33 और एकदिवसीय में 75 विकेट लेने वाले जम्पा ने कहा, ''मेरे लिए घर वापस लौटने और अपने राज्य के प्रतिनिधित्व करने की संभावना काफी मायने रखती है. मैंने यहीं से शुरुआत की और अपना जूनियर क्रिकेट भी इसी टीम के साथ खेला.’’ उन्होंने कहा, ''मैं इस दमदार टीम के साथ शील्ड क्रिकेट में खुद को परखने की उम्मीद कर रहा हूं. मुझे नाथन लियोन के साथ खेलने का मौका मिलने की उम्मीद है.''

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा ने कहा था कि उनकी चाहत टेस्ट क्रिकेट खेलने की है और उन्होंने इसी को अपना लक्ष्य बताया है. जंपा अपने देश के लिए सफेद गेंद के विशेषज्ञ बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 55 वनडे और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

मैं लोगों की राय बदलना चाहता हूं

जंपा ने कहा, “मेरा लक्ष्य अभी भी टेस्ट मैच खेलना है. बीते कुछ सालों में लोगो ने मुझे सीमित ओवरों का विशेषज्ञ बना दिया है.” उन्होंने कहा कि, “मैंने बीते कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवरों के ही मैच खेले हैं, इसलिए इसने मेरे प्रथम श्रेणी में मिलने वाले मौकों को सीमित कर दिया है. मैं लोगों की राय बदलना चाहता हूं.”

मेलबर्न : एडम जम्पा सात साल तक दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने के बाद अपने पूर्व क्लब में लौट रहे हैं. जम्पा (28) ने 2012 में एनएसडब्ल्यू के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था. वो इस टीम में नाथन लियोन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर जैसे शीर्ष क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे.

Australian spinner Adam Zampa
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा

मैंने यहीं से शुरुआत की

ऑस्ट्रेलिण के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 33 और एकदिवसीय में 75 विकेट लेने वाले जम्पा ने कहा, ''मेरे लिए घर वापस लौटने और अपने राज्य के प्रतिनिधित्व करने की संभावना काफी मायने रखती है. मैंने यहीं से शुरुआत की और अपना जूनियर क्रिकेट भी इसी टीम के साथ खेला.’’ उन्होंने कहा, ''मैं इस दमदार टीम के साथ शील्ड क्रिकेट में खुद को परखने की उम्मीद कर रहा हूं. मुझे नाथन लियोन के साथ खेलने का मौका मिलने की उम्मीद है.''

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा ने कहा था कि उनकी चाहत टेस्ट क्रिकेट खेलने की है और उन्होंने इसी को अपना लक्ष्य बताया है. जंपा अपने देश के लिए सफेद गेंद के विशेषज्ञ बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 55 वनडे और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

मैं लोगों की राय बदलना चाहता हूं

जंपा ने कहा, “मेरा लक्ष्य अभी भी टेस्ट मैच खेलना है. बीते कुछ सालों में लोगो ने मुझे सीमित ओवरों का विशेषज्ञ बना दिया है.” उन्होंने कहा कि, “मैंने बीते कुछ सालों से ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवरों के ही मैच खेले हैं, इसलिए इसने मेरे प्रथम श्रेणी में मिलने वाले मौकों को सीमित कर दिया है. मैं लोगों की राय बदलना चाहता हूं.”

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.