दिल्ली: इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली, ये ऑस्ट्रेलियाई टीम की भारत में 10 साल बाद पहली वनडे सीरीज जीत है. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए. अंत में भुवनेश्वर कुमार ने 46 और केदार जाधव ने 44 बनाकर सातवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके.
Australia win in Delhi to complete a stunning series comeback!
— ICC (@ICC) March 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India are all out for 237 - Australia win by 35 runs and take the ODI series 3-2 after being 2-0 down! 👏#INDvAUS scorecard ➡️ https://t.co/wddooT6AeU pic.twitter.com/XTqJdWU2Ik
">Australia win in Delhi to complete a stunning series comeback!
— ICC (@ICC) March 13, 2019
India are all out for 237 - Australia win by 35 runs and take the ODI series 3-2 after being 2-0 down! 👏#INDvAUS scorecard ➡️ https://t.co/wddooT6AeU pic.twitter.com/XTqJdWU2IkAustralia win in Delhi to complete a stunning series comeback!
— ICC (@ICC) March 13, 2019
India are all out for 237 - Australia win by 35 runs and take the ODI series 3-2 after being 2-0 down! 👏#INDvAUS scorecard ➡️ https://t.co/wddooT6AeU pic.twitter.com/XTqJdWU2Ik
मेहमान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 100 रन बनाए. पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 52 रनों की पारी खेली. ख्वाजा ने अपनी पारी में 106 गेंदो का सामना किया और 10 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए. हैंड्सकॉम्ब ने 60 गेंदें खेली. उनकी पारी में चार चौके शामिल थे. कप्तान एरॉन फिंच ने 43 गेंदों पर 27 रन बनाए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए. मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट. कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया.