ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान - ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम का ऐलान किया गया है.

Australia Women vs Newzealand Women
Australia Women vs Newzealand Women
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 5:15 PM IST

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. लेग स्पिनर डिएना डॉटी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा मातृत्व अवकाश के बाद वापसी करने वाली एमी सैटरथवेट और आलराउंडर जैस वाटकिन को भी टीम में चुना गया है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है.

Australia Women vs Newzealand Women
विकेट लेने के बाद जश्न मनाती न्यूजीलैंड की टीम

सभी मैच एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा और ये सख्त प्रोटोकॉल नियमों के तहत होगा. वहीं, लीग कासपेरेक कोविड-19 यात्रा प्रतिबंधों के कारण टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाई क्योंकि वो फिलहाल ब्रिटेन में है. न्यूजीलैंड की टीम 9 सितंबर के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी.

पहले तीन टी 20 मैच 26, 27 और 30 सितंबर को खेले जाएंगे जबकि इसके बाद तीन, पांच और सात अक्टूबर को वनडे मैच खेला जाएगा.

टीम : सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, नताली डोड, डिएना डॉटी, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेले जेन्सेन, अमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मेयर, केटी मार्टिन, कैटी पर्न्स, हन्ना रोवे, एमी सैटरथवेट, लीए ताहूहु, जैस वाटकिन.

वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. लेग स्पिनर डिएना डॉटी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा मातृत्व अवकाश के बाद वापसी करने वाली एमी सैटरथवेट और आलराउंडर जैस वाटकिन को भी टीम में चुना गया है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है.

Australia Women vs Newzealand Women
विकेट लेने के बाद जश्न मनाती न्यूजीलैंड की टीम

सभी मैच एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा और ये सख्त प्रोटोकॉल नियमों के तहत होगा. वहीं, लीग कासपेरेक कोविड-19 यात्रा प्रतिबंधों के कारण टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाई क्योंकि वो फिलहाल ब्रिटेन में है. न्यूजीलैंड की टीम 9 सितंबर के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी.

पहले तीन टी 20 मैच 26, 27 और 30 सितंबर को खेले जाएंगे जबकि इसके बाद तीन, पांच और सात अक्टूबर को वनडे मैच खेला जाएगा.

टीम : सोफी डिवाइन (कप्तान), सुजी बेट्स, नताली डोड, डिएना डॉटी, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेले जेन्सेन, अमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मेयर, केटी मार्टिन, कैटी पर्न्स, हन्ना रोवे, एमी सैटरथवेट, लीए ताहूहु, जैस वाटकिन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.