ETV Bharat / sports

जनवरी में पिता बनेंगे विराट कोहली... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छोड़ सकते हैं दो टेस्ट मैच - virat kohli news

बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट खेलने के बाद विराट कोहली अवकाश पर जा सकते हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 7:34 PM IST

हैदराबाद : भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी दो टेस्ट छोड़ सकते हैं. विराट जनवरी में पहले बच्चे के पिता बनेंगे. ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल मध्य क्रम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- मैंने राष्ट्रीय शिविर में मनप्रीत, चिंगलेनसना से काफी कुछ सीखा है: जसकरन

कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी की शुरुआत में बच्चे को जन्म देंगी. कोहली की ओर से इस मामले में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट खेलने के बाद कोहली अवकाश पर जा सकते हैं.

बीसीसीआई
बीसीसीआई

बीसीसीआई हमेशा परिवार को सर्वोपरि रखता है. अगर वह पिता बनने के लिए अवकाश लेना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में वह पहले दो टेस्ट मैचों में ही उपस्थित रह पाएंगे. आईपीएल से आरसीबी के बाहर होने के बाद विराट दुबई में भारतीय टीम के बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाया गया सुरक्षित माहौल) में चले गए हैं.

आपको बता दें कि विराट कोहली यूएई में हैं और वो यहीं से आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे व टी 20 जबकि इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली की टीम इस बार भी आईपीएल खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई और एलिमिनेटर मैच में हैदराबाद के हाथों हारकर खिताबी होड़ से बाहर हो गई.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

यह भी पढ़ें- रियाल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी इडन हजार्ड और केसमिरो आए COVID-19 पॉजिटिव

आईपीएल 2020 से आरसीबी का सफर खत्म होने के बाद कोहली ने टीम का साथ देने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है. कोहली ने ट्वीट किया कि आप उतार-चढ़ाव भरे सफर में एक साथ रहे. एक इकाई के तौर पर यह शानदार सफर रहा. हां, चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही, लेकिन मुझे पूरी टीम पर गर्व है. हमारे सभी प्रशंसकों का हमारा समर्थन करने के लिए शुक्रिया. आपका प्यार हमें मजबूत बनाता है. जल्दी मिलेंगे.

हैदराबाद : भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी दो टेस्ट छोड़ सकते हैं. विराट जनवरी में पहले बच्चे के पिता बनेंगे. ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल मध्य क्रम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- मैंने राष्ट्रीय शिविर में मनप्रीत, चिंगलेनसना से काफी कुछ सीखा है: जसकरन

कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी की शुरुआत में बच्चे को जन्म देंगी. कोहली की ओर से इस मामले में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट खेलने के बाद कोहली अवकाश पर जा सकते हैं.

बीसीसीआई
बीसीसीआई

बीसीसीआई हमेशा परिवार को सर्वोपरि रखता है. अगर वह पिता बनने के लिए अवकाश लेना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में वह पहले दो टेस्ट मैचों में ही उपस्थित रह पाएंगे. आईपीएल से आरसीबी के बाहर होने के बाद विराट दुबई में भारतीय टीम के बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाया गया सुरक्षित माहौल) में चले गए हैं.

आपको बता दें कि विराट कोहली यूएई में हैं और वो यहीं से आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे व टी 20 जबकि इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली की टीम इस बार भी आईपीएल खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई और एलिमिनेटर मैच में हैदराबाद के हाथों हारकर खिताबी होड़ से बाहर हो गई.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

यह भी पढ़ें- रियाल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी इडन हजार्ड और केसमिरो आए COVID-19 पॉजिटिव

आईपीएल 2020 से आरसीबी का सफर खत्म होने के बाद कोहली ने टीम का साथ देने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है. कोहली ने ट्वीट किया कि आप उतार-चढ़ाव भरे सफर में एक साथ रहे. एक इकाई के तौर पर यह शानदार सफर रहा. हां, चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही, लेकिन मुझे पूरी टीम पर गर्व है. हमारे सभी प्रशंसकों का हमारा समर्थन करने के लिए शुक्रिया. आपका प्यार हमें मजबूत बनाता है. जल्दी मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.