ETV Bharat / sports

ENGvsAUS: तीसरा टी20आई जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने वापस हासिल की नंबर वन रैंकिंग

सीरीज के तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 146 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में हासिल कर लिया और आखिरी मुकाबला जीतकर 1-2 से सीरीज का अंत किया.

साउथैम्प्टन
साउथैम्प्टन
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:02 AM IST

साउथैम्प्टन: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेहमान टीम को 5 विकेट से हरा दिया. हालांकि तीन मैचों की इस सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया है.

इस जीत से एरोन फिंच की टीम को फायदा मिला और वो फिर से टी-20 इंटरनैशनल रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई है. रोज बाउल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में कंगारु टीम ने टॉस जीतकर पहले मोइन अली की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.

रोज बाउल मैदान
रोज बाउल मैदान

मंगलवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए, मेहमान टीम ने 146 रन के इस लक्ष्य को 5 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया.

लक्ष्य का पीछा कर रहे कप्तान एरोन फिंच ने 26 गेंदों में 39 रन और मिशेल मार्श ने नाबाद 39 रन बनाकर टीम की जीत में अहम रोल नभाया. वहीं, इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी.

आदिल राशिद ने 3 विकेट चटकाए
आदिल राशिद ने 3 विकेट चटकाए

कंगारु टीम के लिए स्पिनर एडम जम्पा ने दो विकेट लिए और स्टार्क, हेजलवुड, केन रिचर्डसन और एश्टन एगर ने एक-एक विकेट चटकाया. वहीं, इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने सर्वाधिक ने 3 विकेट लिए. तीन मैचों की इस सीरीज के शुरुआती 2 मैच जीतकर इंग्लैंड ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया पर अजेय बढ़त बनाए रखी थी.

साउथैम्प्टन: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेहमान टीम को 5 विकेट से हरा दिया. हालांकि तीन मैचों की इस सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया है.

इस जीत से एरोन फिंच की टीम को फायदा मिला और वो फिर से टी-20 इंटरनैशनल रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई है. रोज बाउल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में कंगारु टीम ने टॉस जीतकर पहले मोइन अली की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था.

रोज बाउल मैदान
रोज बाउल मैदान

मंगलवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए, मेहमान टीम ने 146 रन के इस लक्ष्य को 5 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया.

लक्ष्य का पीछा कर रहे कप्तान एरोन फिंच ने 26 गेंदों में 39 रन और मिशेल मार्श ने नाबाद 39 रन बनाकर टीम की जीत में अहम रोल नभाया. वहीं, इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी.

आदिल राशिद ने 3 विकेट चटकाए
आदिल राशिद ने 3 विकेट चटकाए

कंगारु टीम के लिए स्पिनर एडम जम्पा ने दो विकेट लिए और स्टार्क, हेजलवुड, केन रिचर्डसन और एश्टन एगर ने एक-एक विकेट चटकाया. वहीं, इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने सर्वाधिक ने 3 विकेट लिए. तीन मैचों की इस सीरीज के शुरुआती 2 मैच जीतकर इंग्लैंड ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया पर अजेय बढ़त बनाए रखी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.