राहुल के अलावा धोनी ने 35 रन बनाए. कप्तान कोहली ने 24 रन बनाए
India only score 46 runs in the second half of their innings as Australia's bowlers keep them to 126/7, led by Nathan Coulter-Nile with 3/26. Will it be a comfortable chase?#INDvAUS LIVE ➡️ https://t.co/QNPPeLJl3x pic.twitter.com/EZfCW70QFf
— ICC (@ICC) February 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India only score 46 runs in the second half of their innings as Australia's bowlers keep them to 126/7, led by Nathan Coulter-Nile with 3/26. Will it be a comfortable chase?#INDvAUS LIVE ➡️ https://t.co/QNPPeLJl3x pic.twitter.com/EZfCW70QFf
— ICC (@ICC) February 24, 2019India only score 46 runs in the second half of their innings as Australia's bowlers keep them to 126/7, led by Nathan Coulter-Nile with 3/26. Will it be a comfortable chase?#INDvAUS LIVE ➡️ https://t.co/QNPPeLJl3x pic.twitter.com/EZfCW70QFf
— ICC (@ICC) February 24, 2019
इससे पहले भारत के खिलाफ पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. जहां भारत की तरफ से मयंक मारकंडे को डेब्यू का मौका मिला है, वहीं मेहमान टीम में पीटर हैंड्सकॉम्ब अपना पहला टी-20 मुकाबला खेलेंगे.
भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली और प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा शिखर धवन, विजय शंकर और भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर, क्रमश: केएल राहुल, मयंक मारकंडे और उमेश यादव को मौका मिला है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मयंक मारकंडे.
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, पैट कमिंस, जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, ग्लैन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा.