हैदराबाद : भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम की घोषणा कर दी गई है. इस टीम की कमान एरॉन फिंच के ही हाथों में है और टीम का उपकप्तान पैट कमिंस को बनाया गया है.
गौरतलब है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. साथ ही वे चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेंगे.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: CSK और धोनी के समर्थन में उतरी पूर्व भारतीय महिला टीम की कप्तान, कहा...
सीमित ओवरों की सीरीज का आगाज 27 नवंबर से वनडे सीरीज के साथ होगा उसके बाद टी-20 सीरीज खेली जाएगी. सीमित ओवरों की सीरीज आठ दिसंबर को खत्म हो जाएगी.
-
JUST IN: Australia have named their limited-overs squad to face India #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details: https://t.co/I82YMNRSsV pic.twitter.com/0JphD38Rdk
">JUST IN: Australia have named their limited-overs squad to face India #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 29, 2020
Details: https://t.co/I82YMNRSsV pic.twitter.com/0JphD38RdkJUST IN: Australia have named their limited-overs squad to face India #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 29, 2020
Details: https://t.co/I82YMNRSsV pic.twitter.com/0JphD38Rdk
ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों का स्क्वॉड - एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टर एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (उपकप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस.
भारतीय टी20 टीम - विराट कोहली (c), शिखर, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (vc & wk), श्रेयस अय्यर, मनीष, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (wk), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने की भारतीय टीम की घोषणा
भारतीय वनडे टीम - विराट कोहली (c), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (vc & wk), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर