राजकोट: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एक दिवसीय मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. फिर दोनों टीमों के खिलाड़ी आज राजकोट पहुंचे हैं. भारतीय टीम कलवाड़ रोड, राजस्थान में होटल इंपीरियल में ठहरेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम की याग्निक रोड पर होटल इंपीरियल में रहने की व्यवस्था की गई है.
दर्शकों अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने पहुंचे
जब भारतीय टीम के खिलाड़ी होटल पहुंचे, तो उनका स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए होटल से बाहर आए.
पहला मैच में भारत को मिली करारी शिकस्त
वानखड़े स्टेडियम की जिस विकेट पर भारतीय बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते रहे उसी विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी- डेविड वॉर्नर (नाबाद 128) और एरॉन फिंच (नाबाद 110) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को मंगलवार को पहले वनडे मैच में 10 विकेट से हार के लिए मजबूर कर दिया.
ICC Awards : विराट से आगे निकले रोहित, बने 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. शिखर धवन (74) और लोकेश राहुल (47) को छोड़कर भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ज्यादा कुछ रन नहीं कर सके और 49.1 ओवरों में 255 रनों पर ढेर हो गए.
ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने यह आसान सा लक्ष्य 37.4 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. यह वनडे इतिहास में तीसरा मौका है जब कोई टीम 250 या उससे ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीती है. रोचक बात यह है कि हारने वाली तीनों टीमें एशियाई हैं.