मेलबर्न : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां लंच से पहले अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए. भारत को इस तरह से पहली पारी में 131 रन की बढ़त मिली है.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाए थे. भारतीय पारी समाप्त होते ही लंच घोषित कर दिया गया.
-
Australia bowl India out for 326 and it's time for a lunch break at the MCG 🏏#AUSvIND SCORECARD ⏩ https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/LK2Uk9qcFd
— ICC (@ICC) December 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Australia bowl India out for 326 and it's time for a lunch break at the MCG 🏏#AUSvIND SCORECARD ⏩ https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/LK2Uk9qcFd
— ICC (@ICC) December 28, 2020Australia bowl India out for 326 and it's time for a lunch break at the MCG 🏏#AUSvIND SCORECARD ⏩ https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/LK2Uk9qcFd
— ICC (@ICC) December 28, 2020
भारतीय पारी का आकर्षण कप्तान अजिंक्य रहाणे की 112 रन की पारी और रविंद्र जडेजा (57) के साथ उनकी छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी रही. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने तीन - तीन, पैट कमिंस ने दो और जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे है.
तीसरे दिन का खेल शुरु होने पर रहाणे ने 104 रन और जडेजा ने 39 रनों के साथ खेलना शुरु किया था. लेकिन 112 रन बनाकर वे रन आउट हो गए. इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए.
रहाणे के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी करने आए. इसी बीच जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि इसके बाद वे ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. उन्होंने तीन चौकों की मदद से 57 रन बनाए.
इसके अलावा अश्विन ने 14, उमेश यादव ने 9 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. मोहम्मद सीराज नाबाद रहे.