एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. 25 ओवर के बाद हुए डिनर ब्रेक से पहले भारत की ओर से पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतरे थे. मिचेल स्टार्क की दूसरी ही गेंद पर शॉ आउट हो गए.
वहीं, मयंक अग्रवाल ने 17 रन बनाए और पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने दो चौके मारे.
उसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर आए. अब तक पुजारा ने 17 रन और कोहली ने 5 रन बनाए हैं.
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान), जोए बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशैन, नाथन लॉयन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड.