सिडनी : पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हाल में भारत के खिलाफ समाप्त हुई श्रृंखला के महज दो मैचों के बाद पैट कमिंस को आराम देने के ऑस्ट्रेलियाई फैसले पर सवाल उठाए.
तेज गेंदबाजी के अगुआ कमिंस अगस्त में इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेले थे. उन्हें कार्यभार प्रबंधन के तहत अंतिम वनडे के लिए आराम दिया गया है और वह आगामी टी20 श्रृंखला का भी हिस्सा नहीं होंगे.
![Pat Cummins, Brett Lee, AUS vs IND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9750368_brett_lee_-_03035408.jpg)
ली ने कहा, "यह शायद उसका फैसला नहीं होगा, वह शायद खेलना चाहता होगा, खिलाड़ी आमतौर पर खेलना चाहते हैं."
उन्होंने कहा, "दो मैचों के बाद उन्हें थकना नहीं चाहिए. मैंने हमेशा पाया है कि व्यक्तिगत रूप से मैं जितने ज्यादा मैच खेलता था, उतना ज्यादा बेहतर लय में होता था."
ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 13 रन से हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों को शुक्रवार से कैनबरा में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भिड़ना है.
![Pat Cummins, Brett Lee, AUS vs IND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9750368_1606888485364_gda322mld3-0.jpg)
ली की राय है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल है तो उसे आराम दिया जा सकता है लेकिन फिट खिलाड़ियों को जितने ज्यादा संभव हो, उतने मैच खेलने चाहिए.
उन्होंने कहा, "अगर मुझे एक हफ्ते का भी ब्रेक मिलता है, भले ही यह टूर्नामेंट में ब्रेक है या फिर मुझे आराम दिया गया, तो इसके बाद आपको फिर से लय हासिल करनी होती है."