कैनबेरा : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मनुका ओवल में शुरू होने वाले तीन मैच की टी-20 सीरीज के पहले मैच का टॉस हो चुका है. ये टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले लिया है. विराट कोहली की टोली आज पहली बल्लेबाजी करेगी. आज टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टी नटराजन का डेब्यू भी होगा.
आपको बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जो ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत ली थी. आज भारतीय टीम उस सीरीज में हार का बदला लेना चाहेगी और पहले मैच को जीत कर आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज का अपना आखिरी मैच हारने के चोट को भुला कर आज कांटे की टक्कर जरूर देना चाहेगी.
आपको बता दें कि इस मैदान पर आज तक सिर्फ एक ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया. ये मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुआ था जो ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. पहले बल्लेबाजी कर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 151 रनों का लक्ष्य दिया था.
ये है आज की प्लेइंग 11
भारत - शिखर धवन, केएल राहुल (w), विराट कोहली (c), मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, टी नटराजन
ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच, डी आर्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, एडम जंपा, जोश हेजलवुड