लंदन: भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर के लिए खेलेंगे. अश्विन इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे. वो अब इस काउंटी कल्ब में दूसरे विदेशी स्पिनर के रूप में खेलेंगे. दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज पिछले साल यॉर्कशायर का हिस्सा थे.
33 वर्षीय अश्विन अगले सीजन में यॉर्कशायर के लिए कम से कम आठ मैच खेलेंगे. वो आईपीएल के बाद यॉर्कशायर टीम से जुड़ेंगे.
अश्विन ने एक बयान में कहा,"मुझे प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना पसंद है और मैंने वॉर्सेशशायर और नॉर्टिघमशायर के लिए पिछले दो सीजन में खेलते हुए इसका काफी लुत्फ उठाया है."
उन्होंने कहा,"मैं यॉर्कशायर से जुड़कर रोमाचिंत हूं. इस क्लब का शानदार इतिहास रहा है और शानदार फैन बेस है."
अश्विन ने 70 टेस्ट मैचों में भारत के लिए अब तक 362 विकेट लिए हैं. उन्होंने घर में 43 टेस्ट मैचों में 254 विकेट चटकाए हैं. अश्चिवन ने अपने करियर में अब तक 27 बार पांच विकेट हासिल किए हैं.