हैदाराबाद: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के दौरान जोस बटलर को मांकडिंग से आउट करने के बाद कहा है कि बल्लेबाजों को क्रीज पर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.
पंजाब ने सोमवार को राजस्थान को एक रोमांचक मुकाबले में 14 रनों से शिकस्त दी थी.
इस मैच के बाद अश्विन ने कहा,"हम सभी जानते थे कि छह ओवर के बाद पिच धीमी हो जाएगी, इसलिए जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है. मैं खुद अलग-अलग कई प्रकार की गेंदों पर काम कर रहा था. हम पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहे थे और सभी ने दमदार प्रदर्शन किया."
इसके आगे पंजाब के कप्तान ने कहा,"इस मुद्दे पर कोई बहस नहीं हो सकती. मैं गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार भी नहीं हुआ था और वो (जोस बटलर) क्रीज के बाहर थे. फैसला मुझे लेना था क्योंकि वो मेरे हिस्से की क्रीज पर मौजूद थे. ऐसी चीजें मुकाबले के नतीजे बदल सकती है और बल्लेबाजों को सावधान रहने की जरूरत है."
पंजाब की टीम अब बुधवार को आईपीएल के अपने अगले मुकाबले में कोलकाता से भिड़ेगी.