ETV Bharat / sports

VIDEO: भाई का कैच लपकते वक्त एश्टन के नाक पर लगी गेंद

मार्श वनडे कप घरेलू टूर्नामेंट में फील्डिंग के दौरान एश्टन एगर को नाक पर गेंद लग गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वे तब अपने भाई वेस एगर का कैच थामना चाहते थे.

ASHTON
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 6:22 PM IST

एडिलेडि : ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट स्पिनर एश्टन एगर मार्श वनडे कप घरेलू टूर्नामेंट के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, एगर साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान उस समय चोटिल हो गए जब वह अपने भाई वेस एगर का कैच लपक रहे थे.

एगर जैसे ही गेंद को लपकने वाले थे, वैसे ही गेंद उनके हाथों से छिटक कर उनके नाक और आंखों के बीच जा लगी. इसके बाद उनके नाक से खून आने लगा.

इसके तुरंत बाद बल्लेबाजी कर रहे एश्टन एगर के भाई वेस एगर उनके पास दौड़े चले आए तो वहीं गेंदबाजी कर रहे जाएल रिचर्डसन ने मेडिकल टीम को तुरंत इशारा कर बुलाया. वेस एगर ने कहा कि वे इस घटना स्तब्ध हैं, लेकिन अपने भाई से बात करने के बाद उनके जान में जान आई.

यह भी पढ़ें- Indore Test जीतने के बाद किंग कोहली से मिली उनकी खास फैन, देखें Video

22 वर्षीय वेस ने कहा,"वह गिर गए और उनका सनग्लासेस भी टूट गया. डॉक्टर उसे टांके लगाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसे प्लास्टिक सर्जन पर छोड़ देगा. मैं जरा सा भी अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं, लेकिन शुक्र है कि वह ठीक हैं."

एडिलेडि : ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट स्पिनर एश्टन एगर मार्श वनडे कप घरेलू टूर्नामेंट के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, एगर साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान उस समय चोटिल हो गए जब वह अपने भाई वेस एगर का कैच लपक रहे थे.

एगर जैसे ही गेंद को लपकने वाले थे, वैसे ही गेंद उनके हाथों से छिटक कर उनके नाक और आंखों के बीच जा लगी. इसके बाद उनके नाक से खून आने लगा.

इसके तुरंत बाद बल्लेबाजी कर रहे एश्टन एगर के भाई वेस एगर उनके पास दौड़े चले आए तो वहीं गेंदबाजी कर रहे जाएल रिचर्डसन ने मेडिकल टीम को तुरंत इशारा कर बुलाया. वेस एगर ने कहा कि वे इस घटना स्तब्ध हैं, लेकिन अपने भाई से बात करने के बाद उनके जान में जान आई.

यह भी पढ़ें- Indore Test जीतने के बाद किंग कोहली से मिली उनकी खास फैन, देखें Video

22 वर्षीय वेस ने कहा,"वह गिर गए और उनका सनग्लासेस भी टूट गया. डॉक्टर उसे टांके लगाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसे प्लास्टिक सर्जन पर छोड़ देगा. मैं जरा सा भी अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं, लेकिन शुक्र है कि वह ठीक हैं."

Intro:Body:

VIDEO: भाई का कैच लपकते वक्त एश्टन के नाक पर लगी गेंद





एडिलेडि : ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट स्पिनर एश्टन एगर मार्श वनडे कप घरेलू टूर्नामेंट के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, एगर साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान उस समय चोटिल हो गए जब वह अपने भाई वेस एगर का कैच लपक रहे थे.

एगर जैसे ही गेंद को लपकने वाले थे, वैसे ही गेंद उनके हाथों से छिटक कर उनके नाक और आंखों के बीच जा लगी. इसके बाद उनके नाक से खून आने लगा.

इसके तुरंत बाद बल्लेबाजी कर रहे एश्टन एगर के भाई वेस एगर उनके पास दौड़े चले आए तो वहीं गेंदबाजी कर रहे जाएल रिचर्डसन ने मेडिकल टीम को तुरंत इशारा कर बुलाया. वेस एगर ने कहा कि वे इस घटना स्तब्ध हैं, लेकिन अपने भाई से बात करने के बाद उनके जान में जान आई.

22 वर्षीय वेस ने कहा,"वह गिर गए और उनका सनग्लासेस भी टूट गया. डॉक्टर उसे टांके लगाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने कहा कि वह इसे प्लास्टिक सर्जन पर छोड़ देगा. मैं जरा सा भी अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं, लेकिन शुक्र है कि वह ठीक हैं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.