अबुधाबी: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान असगर अफगान के बाद टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 150 रन बनाने वाले हशमतउल्लाह शाहिदी दूसरे अफगान बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं असगर अफगान क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अपने देश के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. हशमतउल्लाह शाहिदी और कप्तान असगर अफगान के बीच चौथे विकेट के लिए 307 रनों की बड़ी साझेदारी हुई.
-
HUGE WICKET ☝️
— ICC (@ICC) March 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Sikandar Raza finally breaks the mammoth 307-run fourth-wicket stand!
Asghar Afghan departs for a brilliant 164.#AFGvZIM ➡️ https://t.co/Go0bOAx1vG pic.twitter.com/Xu6ZkZTexE
">HUGE WICKET ☝️
— ICC (@ICC) March 11, 2021
Sikandar Raza finally breaks the mammoth 307-run fourth-wicket stand!
Asghar Afghan departs for a brilliant 164.#AFGvZIM ➡️ https://t.co/Go0bOAx1vG pic.twitter.com/Xu6ZkZTexEHUGE WICKET ☝️
— ICC (@ICC) March 11, 2021
Sikandar Raza finally breaks the mammoth 307-run fourth-wicket stand!
Asghar Afghan departs for a brilliant 164.#AFGvZIM ➡️ https://t.co/Go0bOAx1vG pic.twitter.com/Xu6ZkZTexE
अफगानिस्तान की टीम को पहले टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तान की टीम पहले मैच में पहली पारी में 131 रन वहीं दूसरी पारी में 135 रन पर सिमट गई थी. जिम्बाब्वे ने पहले मैच में अफगानिस्तान को 10 विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें- टी20 सीरीज के लिए तैयार हैं कप्तान विराट कोहली, फैंस के लिए किया खास TWEET
हालांकि दूसरे मैच में टीम ने शानदार वापसी की और पहली पारी में 4 विकेट खोकर 532 रन बनाकर खेल रही है. कप्तान असगर अफगान 257 गेंदों में 14 चौके और 2 छ्क्के की मदद से 164 रन बनाकर आउट हुए. वहीं हश्मतुल्लाह शहीदी 191 रन बनाकर नाबाद हैं.