ETV Bharat / sports

आईपीएल आगे बढ़ने के साथ धोनी का प्रदर्शन भी बेहतर होगा: कोच स्टीफन फ्लेमिंग

सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, "जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, धोनी बेहतर से बेहतर होता जाएगा. आते ही उससे 30 गेंद में 70 रन की उम्मीद करना मुश्किल चीज होगी और हमारे पास अन्य खिलाड़ी भी हैं जो अच्छी फॉर्म में हैं और अच्छा काम कर सकते हैं."

CSK coach Stephen Fleming
CSK coach Stephen Fleming
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:48 PM IST

दुबई: चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरूवार को आलोचनाओं से घिरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए कहा कि लंबे ब्रेक के बाद बेहतरीन फॉर्म लाने में थोड़ा समय लगेगा और जैसे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) आगे बढ़ेगा, वह भी बेहतर और बेहतर होते जाएंगे.

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के लिए 217 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और तब उन्हें 38 गेंद में 103 रन की जरूरत थी. पूर्व भारतीय कप्तान ने 17 गेंद में नाबाद 29 रन बनाए लेकिन टीम 16 रन से हार गयी.

CSK coach Stephen Fleming, CSK vs DC, MS Dhoni, Ambati Rayudu
कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

फ्लेमिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, "धोनी एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने पिछले एक डेढ़ साल में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है. हर कोई धोनी से उम्मीद करता है कि वह पहले की तरह आते ही वही करना शुरू कर दे जो वह करता था. ऐसा नहीं होता, इसमें थोड़ा समय लगता है."

उन्होंने कहा, "इस प्रक्रिया में उसका 'गेम टाइम' जरूरी है और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहली बार था जब उसने क्रीज पर बल्लेबाजी की क्योंकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसने कुछेक गेंद खेली थी."

CSK coach Stephen Fleming, CSK vs DC, MS Dhoni, Ambati Rayudu
महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने के लिए धोनी की आलोचना की थी और कहा था कि वह आगे आकर अगुआई नहीं कर रहे थे.

फ्लेमिंग ने कहा, "जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, वह बेहतर से बेहतर होता जाएगा. आते ही उससे 30 गेंद में 70 रन की उम्मीद करना मुश्किल चीज होगी और हमारे पास अन्य खिलाड़ी भी हैं जो अच्छी फॉर्म में हैं और अच्छा काम कर सकते हैं."

अंबाती रायडू ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुरूआती मुकाबले में 71 रन की पारी खेली थी लेकिन वह चोट के कारण राजस्थान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे.

CSK coach Stephen Fleming, CSK vs DC, MS Dhoni, Ambati Rayudu
अंबाती रायडू

फ्लेमिंग ने कहा, "रायडू फॉर्म में है और राजस्थान के खिलाफ उसका नहीं खेल पाना निराशाजनक था. उम्मीद है कि ऐसा दो मैचों में ही होगा. हमें दो अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसके लौटने की उम्मीद है."

उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम पर अगले मैच में चयन के लिए विचार किया जा सकता है जो चोट के कारण पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे.

दुबई: चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरूवार को आलोचनाओं से घिरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बचाव करते हुए कहा कि लंबे ब्रेक के बाद बेहतरीन फॉर्म लाने में थोड़ा समय लगेगा और जैसे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) आगे बढ़ेगा, वह भी बेहतर और बेहतर होते जाएंगे.

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के लिए 217 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और तब उन्हें 38 गेंद में 103 रन की जरूरत थी. पूर्व भारतीय कप्तान ने 17 गेंद में नाबाद 29 रन बनाए लेकिन टीम 16 रन से हार गयी.

CSK coach Stephen Fleming, CSK vs DC, MS Dhoni, Ambati Rayudu
कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

फ्लेमिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, "धोनी एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने पिछले एक डेढ़ साल में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है. हर कोई धोनी से उम्मीद करता है कि वह पहले की तरह आते ही वही करना शुरू कर दे जो वह करता था. ऐसा नहीं होता, इसमें थोड़ा समय लगता है."

उन्होंने कहा, "इस प्रक्रिया में उसका 'गेम टाइम' जरूरी है और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहली बार था जब उसने क्रीज पर बल्लेबाजी की क्योंकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसने कुछेक गेंद खेली थी."

CSK coach Stephen Fleming, CSK vs DC, MS Dhoni, Ambati Rayudu
महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने के लिए धोनी की आलोचना की थी और कहा था कि वह आगे आकर अगुआई नहीं कर रहे थे.

फ्लेमिंग ने कहा, "जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, वह बेहतर से बेहतर होता जाएगा. आते ही उससे 30 गेंद में 70 रन की उम्मीद करना मुश्किल चीज होगी और हमारे पास अन्य खिलाड़ी भी हैं जो अच्छी फॉर्म में हैं और अच्छा काम कर सकते हैं."

अंबाती रायडू ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुरूआती मुकाबले में 71 रन की पारी खेली थी लेकिन वह चोट के कारण राजस्थान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे.

CSK coach Stephen Fleming, CSK vs DC, MS Dhoni, Ambati Rayudu
अंबाती रायडू

फ्लेमिंग ने कहा, "रायडू फॉर्म में है और राजस्थान के खिलाफ उसका नहीं खेल पाना निराशाजनक था. उम्मीद है कि ऐसा दो मैचों में ही होगा. हमें दो अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसके लौटने की उम्मीद है."

उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम पर अगले मैच में चयन के लिए विचार किया जा सकता है जो चोट के कारण पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.