साउथैम्पटन : रविवार को खेले गए मैच से पहले जाहा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें एक शख्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर नस्लीय फवती कसी थी. ये शख्स एस्टन विला का प्रशंसक था जिसने जाहा से कहा था कि अगर वह एस्टन विला के खिलाफ गोल करते हैं तो वह भूत बनकर उनके पास आएगा.
-
#ARRESTED| We were alerted to a series of racist messages sent to a footballer today and after looking into them and conducting checks, we have arrested a boy.
— West Midlands Police - #StayAlert (@WMPolice) July 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The 12-year-old from #Solihull has been taken to custody.
Thanks to everyone who raised it. Racism won't be tolerated. pic.twitter.com/oFxBUvdtV1
">#ARRESTED| We were alerted to a series of racist messages sent to a footballer today and after looking into them and conducting checks, we have arrested a boy.
— West Midlands Police - #StayAlert (@WMPolice) July 12, 2020
The 12-year-old from #Solihull has been taken to custody.
Thanks to everyone who raised it. Racism won't be tolerated. pic.twitter.com/oFxBUvdtV1#ARRESTED| We were alerted to a series of racist messages sent to a footballer today and after looking into them and conducting checks, we have arrested a boy.
— West Midlands Police - #StayAlert (@WMPolice) July 12, 2020
The 12-year-old from #Solihull has been taken to custody.
Thanks to everyone who raised it. Racism won't be tolerated. pic.twitter.com/oFxBUvdtV1
वेस्ट मिडलैंड की पुलिस ने 27 साल के जाहा को ट्वीट करते हुए कहा था कि वो इस मामले को देखेंगे और कुछ ही घंटों बाद उन्होंने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया. वेस्ट मिडलैंड की पुलिस ने ट्वीट किया, "हमें आज फुटबॉलर को भेजे गए नस्लीय मैसेज के बारे में जानकारी मिली. उनको देखने के बाद और जांच करने के बाद हमने उस लड़के को गिरफ्तार कर लिया है."
उन्होंने कहा, "12 साल के सोलीहुल को हिरासत में ले लिया गया है. नस्लवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." इस पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा, उम्मीद है कि ये कीबोर्ड सूरमाओं को डराएगा.
इससे पहले जर्मेन ब्लैकवुड केवल पांच रन से शतक से चूक गये लेकिन उनकी बेहतरीन पारी से वेस्टइंडीज ने शुरुआती झटकों से उबरकर रविवार को यहां इंग्लैंड को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में चार विकेट से पराजित करके जैव सुरक्षित वातावरण में खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की. आर्चर ने इस मैच में 3 विकेट झटके.