हैदराबाद: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अब जूनियर से सीनियर क्रिकेट की तरफ रूख करने को तैयार हैं और इसकी ओर कदम बढ़ाते हुए उन्होंने अपना नाम टी20 मुंबई लीग के नीलामी पूल में शामिल किया है.
बाए हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने अंडर-19 स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है, जहां उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में उन्होंने तीन विकेट लिए थे.
नीलामी पूल में अर्जुन का नाम होने से प्रशंसकों में इसकी दिलचस्पी बढ़ेगी और जो भी फ्रेंचाइजी उनके लिए बोली लगाएगी उसके साथ 'तेंदुलकर' का नाम जुड़ेगा.
19 साल के तेंदुलकर ने हाल में डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेला था. उन्होंने मुंबई के अंडर-23 टीम में भी जगह बनाई है. घरेलू टूर्नामेंट में जूनियर तेंदुलकर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अर्जुन का एक पेसर के रूप में उभरना लगातार जारी है और इसके लिए उनकी मेहनत उनके परफॉर्मेंस में दिखाई भी दे रही है.
साल 2017 के अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी इंटर स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए तेंदुलकर ने मुंबई की टीम के लिए रेलवे के खिलाफ पांच विकेट झटके थे. इसी मैच के बाद से वह सुर्खियों में आ गए. इसके बाद उन्होंने वीनू माकंड़ ट्रॉफी, अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी, स्प्रिट ऑफ ग्लोबल चैलैंज, केसी महेंद्र शील्ड अंडर 19 और आरएफएस ताल्यरखान मैमोरियल इन्वीटेशन टूर्नामेंट में लगातार परफॉर्मेंस दिया है.
आपको बता दें अर्जुन तेंदुलकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पुरुष क्रिकेट टीम के साथ भी कई बार नेट प्रैक्टिस में शामिल हो चुके हैं.