हैदराबाद : भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर ने अनुष्का शर्मा की मैच के दौरान मौजुदगी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके लिए सिलेक्टर्स चाय लेकर आते हैं जिस पर अनुष्का शर्मा ने फारुख इंजीनियर को जवाब देते हुए एक लंबा चौड़ा इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए जवाब दिया, 'मैंने हमेशा से ये माना है कि इंसान के लिए गलत और झूठी अफवाह पर चुप्पी साधे रखना सही होता है. इसी तरह मैंने अपने 11 साल के करियर को हैंडल किया है. मैंने हमेशा अपनी चुप्पी में सच और गरिमा को देखा है. कहते हैं एक झूठ को बार-बार बोला जाए तो वो सच लगने लगता है और मुझे डर है कि मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है. मेरी चुप्पी की वजह से मेरे बारे में बोले गए झूठ को सच मान रहे हैं, लेकिन आज ये सब खत्म होता है."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अनुष्का ने आगे कहा, "मेरे बारे में कहा जा रहा है कि मैं हमेशा टीम इंडिया के साथ रहती हूं और चयनकर्ताओं के फैसलों को प्रभावित करती हूं. लेकिन ऐसा नहीं है. कहा ये भी जाता है कि बोर्ड मेरी मैच की टिकट और सिक्योरिटी के लिए मेरा खर्चा उठाता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मैं मैच और फ्लाइट के लिए अपने टिकट खुद खरीदती हूं. मैंने टीम के साथ फोटों खिंचवाने के लिए हाई कमिशनर की पत्नी से भी इजाजत मांगी थी. कहा जा रहा था कि मैं वहां जान कर गई थी, लेकिन मुझे बुलाया गया था."
बार-बार भारतीय क्रिकेट के साथ अपना नाम जुड़ने पर अनुष्का ने कहा, "हाल ही में मुझ पर इल्जाम लगाए गए हैं कि वर्ल्ड कप के दौरान चयनकर्ताओं ने मुझे चाय पिलाई थी, लेकिन मैं वहां एक मैच देखने गई थी उस दौरान मैं फैमिली बॉक्स में बैठी थी ना कि चयनकर्ताओं के साथ. अगर आपको सिलेक्शन कमिटी पर सवाल उठाने है तो कृपया मेरा नाम बीच में ना घसीटें."
इसके अलावा अनुष्का ने बाद में मामला हल्का करते हुए कहा कि वो चाय नहीं कॉफी पीती हैं.