ETV Bharat / sports

अनिल कुंबले ने याद किया अपना एकमात्र टेस्ट शतक, कहा- बहुत खास था - अनिल कुंबले

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट शतक के बारे में कहा, "निश्चित रूप से शतक बहुत खास था क्योंकि मैंने इसकी कोशिश की थी. मैंने पहले मैच से ही कोशिश की थी और यह मुझे 117वें टेस्ट में जाकर हासिल हुआ."

Anil Kumble
Anil Kumble
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 12:22 PM IST

बेंगलुरु: पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने कहा है कि उनका एकमात्र टेस्ट शतक उनके लिए बहुत ही खास था. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले कुंबले के नाम एक टेस्ट शतक भी दर्ज हैं, जोकि उन्होंने 2007 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.

Anil Kumble, England vs India in 2007
अनिल कुंबले

कुंबले ने भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ यूट्यूब चैट शो में कहा, "निश्चित रूप से शतक बहुत खास था क्योंकि मैंने इसकी कोशिश की थी. मैंने पहले मैच से ही कोशिश की थी और यह मुझे 117वें टेस्ट में जाकर हासिल हुआ. तो यह शायद मेरे लिए भी अनुमान था. अनुमान यही था कि गेंदबाज क्या करेगा और फिर मुझे 117वें टेस्ट मैच में सभी अनुमान सही लगे."

उन्होंने कहा, "अगर आप ड्रेसिंग रूम को देखें तो मुझसे ज्यादा मेरे टीम साथी खुश थे. मुझे लगता है कि लक्ष्मण मेरे शतक का जश्न बनाने के लिए गिर गए थे."

Anil Kumble, England vs India in 2007
अनिल कुंबले

कुंबले ने आगे कहा, "मैं जानता था कि दूसरे छोर पर मेरे साथ अंतिम खिलाड़ी खड़ा था. श्रीसंत अतिम छोर पर अंतिम खिलाड़ी के रूप में खड़े थे. मैंने उनके साथ करीब 30 रन बनाए थे. मुझे पता था कि उन्होंने तीसरी या चौथी नई गेंद ली है, मुझे याद नहीं है. इसलिए मुझे पता था कि मुझे रन बनाने हैं और श्रीसंत को स्ट्राइक नहीं देना है."

Anil Kumble, England vs India in 2007
भारतीय क्रिकेट टीम

पूर्व कप्तान ने कहा, "इसलिए मैं कोशिश कर रहा था कि मैं केविन पीटरसन के बाद शॉट खेलने के लिए बाहर निकलूं. केपी ने इसे वाइड कर दिया. मेरे पास एक स्विंग थी. मुझे कि गेंद ने बल्ले का किनारा ले लिया है और इससे पहले स्टीव बकनर ने इसे बाई दे दिया. मैंने अपना हाथ ऊपर रखा और मैं कह सकता हूं कि मैंने शतक बना लिया."

बेंगलुरु: पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने कहा है कि उनका एकमात्र टेस्ट शतक उनके लिए बहुत ही खास था. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले कुंबले के नाम एक टेस्ट शतक भी दर्ज हैं, जोकि उन्होंने 2007 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.

Anil Kumble, England vs India in 2007
अनिल कुंबले

कुंबले ने भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ यूट्यूब चैट शो में कहा, "निश्चित रूप से शतक बहुत खास था क्योंकि मैंने इसकी कोशिश की थी. मैंने पहले मैच से ही कोशिश की थी और यह मुझे 117वें टेस्ट में जाकर हासिल हुआ. तो यह शायद मेरे लिए भी अनुमान था. अनुमान यही था कि गेंदबाज क्या करेगा और फिर मुझे 117वें टेस्ट मैच में सभी अनुमान सही लगे."

उन्होंने कहा, "अगर आप ड्रेसिंग रूम को देखें तो मुझसे ज्यादा मेरे टीम साथी खुश थे. मुझे लगता है कि लक्ष्मण मेरे शतक का जश्न बनाने के लिए गिर गए थे."

Anil Kumble, England vs India in 2007
अनिल कुंबले

कुंबले ने आगे कहा, "मैं जानता था कि दूसरे छोर पर मेरे साथ अंतिम खिलाड़ी खड़ा था. श्रीसंत अतिम छोर पर अंतिम खिलाड़ी के रूप में खड़े थे. मैंने उनके साथ करीब 30 रन बनाए थे. मुझे पता था कि उन्होंने तीसरी या चौथी नई गेंद ली है, मुझे याद नहीं है. इसलिए मुझे पता था कि मुझे रन बनाने हैं और श्रीसंत को स्ट्राइक नहीं देना है."

Anil Kumble, England vs India in 2007
भारतीय क्रिकेट टीम

पूर्व कप्तान ने कहा, "इसलिए मैं कोशिश कर रहा था कि मैं केविन पीटरसन के बाद शॉट खेलने के लिए बाहर निकलूं. केपी ने इसे वाइड कर दिया. मेरे पास एक स्विंग थी. मुझे कि गेंद ने बल्ले का किनारा ले लिया है और इससे पहले स्टीव बकनर ने इसे बाई दे दिया. मैंने अपना हाथ ऊपर रखा और मैं कह सकता हूं कि मैंने शतक बना लिया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.