ETV Bharat / sports

जानिए आईपीएल 2021 नीलामी से जुड़ी हर छोटी से बड़ी बातें - Steve Smith

आईपीएल के 13वे सीजन के लिए उलटी गिनती बस शुरु होने वाली है. इन 292 खिलाड़ियों में से ऑस्ट्रेलिया के 35, न्यूजीलैंड के 20, वेस्टइंडीज के 19, इंग्लैंड के 17, दक्षिण अफ्रीका के 14, श्रीलंका के नौ, अफगानिस्तान के सात और नेपाल, यूएई तथा अमेरिका के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं.

आईपीएल 2021
आईपीएल 2021
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 1:23 PM IST

चेन्नई: आईपीएल 2021 की नीलामी का दिन आ चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग की 8 फ्रेंचाइजियों के द्वारा 18 नवंबर को नीलामी में शामिल दुनिया भर के 292 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी. जिसमें कुल 164 भारतीय खिलाड़ी, 125 विदेशी खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 3 खिलाड़ी शामिल हैं.

इस सूची में भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह, केदार जाधव, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, जेसन रॉय सहित 10 से अधिक खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2 करोड़ रुपए कीमत के ब्रैकेट में खुद रखा है. इसके अलावा 1.5 करोड़ और 1 करोड़ सूची में क्रमशः 12 और 11 खिलाड़ी हैं.

सभी टीमों के पास अपने खिलाड़ियों के रिलीज करने के बाद एक सीमित रुपयों का पर्स बचा है, जिसके भीतर ही उन्हें अपनी टीम पूरी करनी होगी.

आईपीएल 2021: इन पांच गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजी लगा सकती है बड़ी बोली

वहीं हम आपको बताते चलते हैं कि आईपीएल 2021 के सत्र के लिए सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बाएं हाथ के भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज दिलीप दोशी के पुत्र 42 वर्षीय नयन दोशी होंगे, जबकि अफगानिस्तान के 16 साल के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

कैपड प्लेयर की लिस्ट
कैपड प्लेयर की लिस्ट

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर 18 फरवरी को होने वाले आईपीएल-2021 नीलामी में शामिल होंगे. जो कि इस नीलामी में मुख्य आकर्षण होंगे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन का बेस प्राइस 20 लाख रुपये हैं. वो हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेले थे और वह पिछले कुछ समय से मुंबई इंडियंस की टीम के साथ ट्रेनिंग करते आ रहे हैं.

आइए आपको बताते हैं कि किस टीम के पास कितनी कीमत बची है.

टीम फंड विदेशी खिलाड़ीकुल खिलाड़ी
चेन्नई सुपरकिंग्स19.9 करोड़ 7 19
मुंबई इंडियंस 15.35 करोड़4 18
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 35.4 करोड़ 5 14
सनराइजर्स हैदराबाद10.75 करोड़7 22
दिल्ली कैपिटल्स13.4 करोड़ 5 17
किंग्स इलेवन पंजाब 53.2 करोड़ 3 16
राजस्थन रॉयल्स37.85 करोड़ 5 16
कोलकाता नाइटराइडर्स 10.75 करोड़ 6 17

प्रत्येक टीम अपने कुल 25 खिलाड़ियों के स्क्वाड में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी ही रख सकती है.

₹2,00,00,000 का ब्रैकेट

जेसन रॉय - बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ - बल्लेबाज

मार्क वुड - गेंदबाज

हरभजन सिंह - गेंदबाज

लियाम प्लंकेट - गेंदबाज

सैम बिलिंग्स - विकेट कीपर

शाकिब अल हसन - ऑल-राउंडर

मोइन अली - ऑल-राउंडर

केदार जाधव - ऑल-राउंडर

ग्लेन मैक्सवेल - ऑल-राउंड

आईपीएल फ्रेंचाइजी का पर्स
आईपीएल फ्रेंचाइजी का पर्स

₹1,50,00,000 का ब्रैकेट

एलेक्स हेल्स - बल्लेबाज

शॉन मार्श - बल्लेबाज़

मोर्ने मोर्कल - गेंदबाज

नाथन कूल्टर-नाइल - गेंदबाज

झे रिचर्डसन - गेंदबाज

आदिल राशिद - गेंदबाज

मुजीब जादरान - गेंदबाज

एलेक्स केरी - विकेट कीपर

दाविद मालन - ऑल-राउंडर

टॉम कर्रन - ऑल-राउंडर

डेविड विली - ऑल-राउंडर

लुईस ग्रेगरी - ऑल-राउंडर

आईपीएल नीलामी
आईपीएल नीलामी

₹1,00,00,000 का ब्रैकेट

एरोन फिंच - बल्लेबाज

एविन लुईस - बल्लेबाज

हनुमा विहारी - बल्लेबाज

शेल्डन कॉटरेल - गेंदबाज

मुस्तफिजुर रहमान - गेंदबाज

उमेश यादव - गेंदबाज

जेसन बेहरेनडॉर्फ - गेंदबाज

बिली स्टानलेक - गेंदबाज

मैथ्यू वेड - विकेट कीपर

मोइसेस हेनरिक्स - ऑल-राउंडर

मार्नस लबसचगने - ऑल-राउंड

इंग्लैड़ का भारत दौरा 28 मार्च को खत्म हो रहा है और आईपीएल 2021 की शुरुआत अप्रैल के दूसरे सपताह से होने की संभावना है. लगभग दो महीने तक चलने वाले इस टी20 टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को भरपूर आराम दिया जाना भी जरूरी है.

चेन्नई: आईपीएल 2021 की नीलामी का दिन आ चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग की 8 फ्रेंचाइजियों के द्वारा 18 नवंबर को नीलामी में शामिल दुनिया भर के 292 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी. जिसमें कुल 164 भारतीय खिलाड़ी, 125 विदेशी खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 3 खिलाड़ी शामिल हैं.

इस सूची में भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह, केदार जाधव, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, जेसन रॉय सहित 10 से अधिक खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2 करोड़ रुपए कीमत के ब्रैकेट में खुद रखा है. इसके अलावा 1.5 करोड़ और 1 करोड़ सूची में क्रमशः 12 और 11 खिलाड़ी हैं.

सभी टीमों के पास अपने खिलाड़ियों के रिलीज करने के बाद एक सीमित रुपयों का पर्स बचा है, जिसके भीतर ही उन्हें अपनी टीम पूरी करनी होगी.

आईपीएल 2021: इन पांच गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजी लगा सकती है बड़ी बोली

वहीं हम आपको बताते चलते हैं कि आईपीएल 2021 के सत्र के लिए सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बाएं हाथ के भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज दिलीप दोशी के पुत्र 42 वर्षीय नयन दोशी होंगे, जबकि अफगानिस्तान के 16 साल के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

कैपड प्लेयर की लिस्ट
कैपड प्लेयर की लिस्ट

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर 18 फरवरी को होने वाले आईपीएल-2021 नीलामी में शामिल होंगे. जो कि इस नीलामी में मुख्य आकर्षण होंगे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन का बेस प्राइस 20 लाख रुपये हैं. वो हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेले थे और वह पिछले कुछ समय से मुंबई इंडियंस की टीम के साथ ट्रेनिंग करते आ रहे हैं.

आइए आपको बताते हैं कि किस टीम के पास कितनी कीमत बची है.

टीम फंड विदेशी खिलाड़ीकुल खिलाड़ी
चेन्नई सुपरकिंग्स19.9 करोड़ 7 19
मुंबई इंडियंस 15.35 करोड़4 18
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 35.4 करोड़ 5 14
सनराइजर्स हैदराबाद10.75 करोड़7 22
दिल्ली कैपिटल्स13.4 करोड़ 5 17
किंग्स इलेवन पंजाब 53.2 करोड़ 3 16
राजस्थन रॉयल्स37.85 करोड़ 5 16
कोलकाता नाइटराइडर्स 10.75 करोड़ 6 17

प्रत्येक टीम अपने कुल 25 खिलाड़ियों के स्क्वाड में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी ही रख सकती है.

₹2,00,00,000 का ब्रैकेट

जेसन रॉय - बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ - बल्लेबाज

मार्क वुड - गेंदबाज

हरभजन सिंह - गेंदबाज

लियाम प्लंकेट - गेंदबाज

सैम बिलिंग्स - विकेट कीपर

शाकिब अल हसन - ऑल-राउंडर

मोइन अली - ऑल-राउंडर

केदार जाधव - ऑल-राउंडर

ग्लेन मैक्सवेल - ऑल-राउंड

आईपीएल फ्रेंचाइजी का पर्स
आईपीएल फ्रेंचाइजी का पर्स

₹1,50,00,000 का ब्रैकेट

एलेक्स हेल्स - बल्लेबाज

शॉन मार्श - बल्लेबाज़

मोर्ने मोर्कल - गेंदबाज

नाथन कूल्टर-नाइल - गेंदबाज

झे रिचर्डसन - गेंदबाज

आदिल राशिद - गेंदबाज

मुजीब जादरान - गेंदबाज

एलेक्स केरी - विकेट कीपर

दाविद मालन - ऑल-राउंडर

टॉम कर्रन - ऑल-राउंडर

डेविड विली - ऑल-राउंडर

लुईस ग्रेगरी - ऑल-राउंडर

आईपीएल नीलामी
आईपीएल नीलामी

₹1,00,00,000 का ब्रैकेट

एरोन फिंच - बल्लेबाज

एविन लुईस - बल्लेबाज

हनुमा विहारी - बल्लेबाज

शेल्डन कॉटरेल - गेंदबाज

मुस्तफिजुर रहमान - गेंदबाज

उमेश यादव - गेंदबाज

जेसन बेहरेनडॉर्फ - गेंदबाज

बिली स्टानलेक - गेंदबाज

मैथ्यू वेड - विकेट कीपर

मोइसेस हेनरिक्स - ऑल-राउंडर

मार्नस लबसचगने - ऑल-राउंड

इंग्लैड़ का भारत दौरा 28 मार्च को खत्म हो रहा है और आईपीएल 2021 की शुरुआत अप्रैल के दूसरे सपताह से होने की संभावना है. लगभग दो महीने तक चलने वाले इस टी20 टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को भरपूर आराम दिया जाना भी जरूरी है.

Last Updated : Feb 18, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.