ETV Bharat / sports

खाली स्टेडियम में आयोजन होने से बेहतर है स्थगित हो जाए टी20 विश्व कप : कैरी - एलेक्स कैरी

एलेक्स कैरी ने टी-20 विश्व कप के बारे में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि टूर्नामेंट को स्थगित कर के बाद में आयोजित किया जाए ताकि दर्शक स्टेडियम में पहुंच सकें.

एलेक्स कैरी
एलेक्स कैरी
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 11:12 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा है कि आगामी टी20 विश्व कप खाली स्टेडियम में खेलना अजीब होगा और इससे बेहतर होगा कि टूर्नामेंट को स्थगित कर के बाद में आयोजित किया जाए ताकि दर्शक स्टेडियम में पहुंच सकें.

पंद्रह टीमों के बीच होने वाला टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

उन्होंने कहा, “अगर आप तारीख तय कर देते तो संभवत: तो ये आदर्श स्थिति होगी. अभी यह कहना मुश्किल है कि अगर हम विश्व कप को स्थगित करते हैं तो तीन महीने बाद दर्शकों के लिये स्टेडियम के गेट खोलना अच्छा होगा. मुझे शीर्ष पर बैठे लोगों से सही फैसला करने की उम्मीद है. दर्शकों के बिना खेलना अजीब अहसास होगा इसमें कोई संदेह नहीं.”

एलेक्स कैरी
एलेक्स कैरी

अगले महीने होगी टी-20 विश्व कप की तस्वीर साफ

ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर तस्वीर अगले महीने साफ हो पाएगी. कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और कई देशों में ट्रैवल बैन भी लगा हुआ है. ऐसे में 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर खतरा मंडरा रहा है. कोरोना के कारण भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

फिलहाल अभी ऐसा नहीं है कि 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होने वाला वर्ल्ड कप स्थगित हो सकता है, लेकिन कोरोना का खतरा जिस तरह विश्व में फैला हुआ है, उसे देखते हुए ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है. आयोजकों को उम्मीद है कि विश्व कप को लेकर अगले महीने तस्वीर साफ हो जाएगी जब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अपनी नियमित बैठक करेगी जिसे मार्च में स्थगित कर दिया गया था.

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा है कि आगामी टी20 विश्व कप खाली स्टेडियम में खेलना अजीब होगा और इससे बेहतर होगा कि टूर्नामेंट को स्थगित कर के बाद में आयोजित किया जाए ताकि दर्शक स्टेडियम में पहुंच सकें.

पंद्रह टीमों के बीच होने वाला टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

उन्होंने कहा, “अगर आप तारीख तय कर देते तो संभवत: तो ये आदर्श स्थिति होगी. अभी यह कहना मुश्किल है कि अगर हम विश्व कप को स्थगित करते हैं तो तीन महीने बाद दर्शकों के लिये स्टेडियम के गेट खोलना अच्छा होगा. मुझे शीर्ष पर बैठे लोगों से सही फैसला करने की उम्मीद है. दर्शकों के बिना खेलना अजीब अहसास होगा इसमें कोई संदेह नहीं.”

एलेक्स कैरी
एलेक्स कैरी

अगले महीने होगी टी-20 विश्व कप की तस्वीर साफ

ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर तस्वीर अगले महीने साफ हो पाएगी. कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और कई देशों में ट्रैवल बैन भी लगा हुआ है. ऐसे में 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर खतरा मंडरा रहा है. कोरोना के कारण भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

फिलहाल अभी ऐसा नहीं है कि 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होने वाला वर्ल्ड कप स्थगित हो सकता है, लेकिन कोरोना का खतरा जिस तरह विश्व में फैला हुआ है, उसे देखते हुए ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है. आयोजकों को उम्मीद है कि विश्व कप को लेकर अगले महीने तस्वीर साफ हो जाएगी जब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अपनी नियमित बैठक करेगी जिसे मार्च में स्थगित कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.