रावलपिंडी : अलीम दार रविवार को रुडी कर्टजन को पीछे छोड़ वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायर बन गए हैं. उन्होंने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे मैच में यह मुकाम हासिल किया.
यह दार का बतौर अंपायर 210वां वनडे है. कर्टजन के नाम 209 वनडे मैचों में अंपायरिंग करन का रिकॉर्ड है.
उनके पीछे बिली बाउडन (200), स्टीव बकनर (181), साइमन टॉफल और डार्ले हार्पर (174) हैं.
-
Aleem Dar breaks the record for most ODIs as an on-field umpire 🙌
— ICC (@ICC) November 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Aleem Dar ➜ 210
Rudi Koertzen ➜ 209
Billy Bowden ➜ 200
Steve Bucknor ➜ 181
Daryl Harper, Simon Taufel ➜ 174
Congratulations 👏 | #PAKvZIM pic.twitter.com/xyqvnFKWEU
">Aleem Dar breaks the record for most ODIs as an on-field umpire 🙌
— ICC (@ICC) November 1, 2020
Aleem Dar ➜ 210
Rudi Koertzen ➜ 209
Billy Bowden ➜ 200
Steve Bucknor ➜ 181
Daryl Harper, Simon Taufel ➜ 174
Congratulations 👏 | #PAKvZIM pic.twitter.com/xyqvnFKWEUAleem Dar breaks the record for most ODIs as an on-field umpire 🙌
— ICC (@ICC) November 1, 2020
Aleem Dar ➜ 210
Rudi Koertzen ➜ 209
Billy Bowden ➜ 200
Steve Bucknor ➜ 181
Daryl Harper, Simon Taufel ➜ 174
Congratulations 👏 | #PAKvZIM pic.twitter.com/xyqvnFKWEU
पाकिस्तान के लिए हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर एक दशक तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले दार ने पाकिस्तान के मैच में ही अंपायरिंग शुरू की थी.
पिछले साल दार ने टेस्ट में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया था. उन्होंने यहां वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर को पीछे छोड़ा था. दार के नाम 132 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड दर्ज है. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह दूसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे पाकिस्तान के ही एहसान रजा हैं जिनके नाम 46 टी-20 मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड दर्ज है.
आईसीसी द्वारा जारी बयान में दार के हवाले से लिखा गया है, "टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायरों की सूची में पहले नंबर पर होना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैंने जब अंपायरिंग शुरू की थी तो नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंचूंगा. मैं यह कह सकता हूं कि मैंने मैदान पर हर एक पल का लुत्फ उठाया है."
आईसीसी के सीनियर मैनेजर अंपायर और रैफरी एड्रियान ग्रिफिथ ने दार को बधाई दी है. उन्होंने कहा, "दार बीते वर्षों में लगातार अंपायर रहे हैं और यह उनके 16 साल के आईसीसी एलीट पैनल ऑफ अंपायर में शामिल होने पर दिखता है. हम इस उपलब्धि पर अलीम को बधाई देते हैं और आने वाले मैचों के लिए उन्हें शुभकामना देते हैं."