जोहान्सबर्ग : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के निदेशक ग्रीम स्मिथ द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का आईसीसी चेयरमैन की तौर पर समर्थन करने के बाद सीएसए के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी ने कहा है कि किस का समर्थन किया जाना है इस पर फैसला बोर्ड अपने प्रोटोकॉल के हिसाब से लेगा.
नेनजानी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “किस उम्मीदवार का समर्थन करना है इसे लेकर हमें आईसीसी तथा अपने खुद के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर फैसला लेना होगा. अभी तक किसी भी उम्मीदवार का नामांकन नहीं हुआ है. एक बार जब यह हो जाएगा तो सीएसए अपने खुद के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए फैसला लेगी.”
उन्होंने कहा, “हम अपने क्रिकेट निदेशक के विचारों का बहुत सम्मान करते हैं. वह विश्व क्रिकेट में सबसे सम्मानित खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने हमारी टीम को दोबारा विश्व की बेहतरीन टीम बनाने के लिए अपना योगदान दिया है. इस समय इस पद के लिए कौन नामांकन करेगा उसे लेकर हम कोई अंदाजा नहीं लगा सकते.”
स्मिथ ने पहले कहा था कि अगर गांगुली आईसीसी के चेयरमैन बनते हैं तो वो खेल के लिए अच्छा होगा क्योंकि वो आज के खेल को बखूबी समझते हैं.