ETV Bharat / sports

वीवीएस लक्ष्मण ने की कोहली की तारीफ, कहा- उनके जज्बे ने बदला टीम इंडिया का अंदाज - VVS Laxman

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, 'मैं वास्तव में विराट कोहली के इस जज्बे की प्रशंसा करता हूं. हर सीजन में वह बस बेहतर ही होते जा रहे हैं.

VVS Laxman
VVS Laxman
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 6:27 PM IST

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार वीवीएस लक्ष्मण ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह उस जज्बे को सलाम करते हैं जो टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान इस खेल में लाए हैं. कोहली के मैदान पर आक्रामक रवैये पर कई बार सवाल उठते हैं लेकिन लक्ष्मण ने उनकी तारीफ की.

लक्ष्मण ने कहा, 'मैं वास्तव में विराट कोहली के इस जज्बे की प्रशंसा करता हूं क्योंकि जब मैं 2010-11 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके साथ खेला था, यह तब से ही शुरू हुआ. वह अपने खेल को अगले स्तर तक ले जा रहे थे और हर सीजन में वह बस बेहतर ही होते रहे.'

VVS Laxman, Virat kohli
विराट कोहली

करियर में 134 टेस्ट और 86 वनडे खेलने वाले लक्ष्मण ने कहा कि वह शुरू में चिंतित थे कि कोहली का जज्बा समय के साथ फीका पड़ जाएगा लेकिन वह अब भी ऐसे ही हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को लेकर चिंता में था कि क्या यह जज्बा अंततः खत्म हो जाएगा क्योंकि हर मैच से पहले, यहां तक कि उनके वॉर्म-अप में भी उनकी आक्रामकता दिखाई दे रही थी, लेकिन एक भी ओवर में हमने कभी उन्हें जज्बा खोते नहीं देखा, जो सराहनीय है.'

VVS Laxman, Virat kohli
भारतीय क्रिकेट टीम
विराट और वीवीएस लक्ष्मण 8 टेस्ट मैच एक साथ खेले हैं. खेल के प्रति अपने आक्रामक रवैये के लिए अक्सर ही कोहली की आलोचना होती रही है. यहां तक कि न्यूजीलैंड में पिछली सीरीज में उनके मैदान पर व्यवहार को लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाए थे. ऐसे सुझाव दिए गए थे कि उन्हें इसे समझने की जरूरत है.

इससे पहले भी मैदान पर उनकी आक्रामकता को लेकर बहुत कुछ कहा गया लेकिन कई मौजूदा खिलाड़ियों का भी मानना है कि भारतीय कप्तान के इसी अंदाज से उन्हें मदद मिलती है.

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार वीवीएस लक्ष्मण ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह उस जज्बे को सलाम करते हैं जो टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान इस खेल में लाए हैं. कोहली के मैदान पर आक्रामक रवैये पर कई बार सवाल उठते हैं लेकिन लक्ष्मण ने उनकी तारीफ की.

लक्ष्मण ने कहा, 'मैं वास्तव में विराट कोहली के इस जज्बे की प्रशंसा करता हूं क्योंकि जब मैं 2010-11 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके साथ खेला था, यह तब से ही शुरू हुआ. वह अपने खेल को अगले स्तर तक ले जा रहे थे और हर सीजन में वह बस बेहतर ही होते रहे.'

VVS Laxman, Virat kohli
विराट कोहली

करियर में 134 टेस्ट और 86 वनडे खेलने वाले लक्ष्मण ने कहा कि वह शुरू में चिंतित थे कि कोहली का जज्बा समय के साथ फीका पड़ जाएगा लेकिन वह अब भी ऐसे ही हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को लेकर चिंता में था कि क्या यह जज्बा अंततः खत्म हो जाएगा क्योंकि हर मैच से पहले, यहां तक कि उनके वॉर्म-अप में भी उनकी आक्रामकता दिखाई दे रही थी, लेकिन एक भी ओवर में हमने कभी उन्हें जज्बा खोते नहीं देखा, जो सराहनीय है.'

VVS Laxman, Virat kohli
भारतीय क्रिकेट टीम
विराट और वीवीएस लक्ष्मण 8 टेस्ट मैच एक साथ खेले हैं. खेल के प्रति अपने आक्रामक रवैये के लिए अक्सर ही कोहली की आलोचना होती रही है. यहां तक कि न्यूजीलैंड में पिछली सीरीज में उनके मैदान पर व्यवहार को लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाए थे. ऐसे सुझाव दिए गए थे कि उन्हें इसे समझने की जरूरत है.

इससे पहले भी मैदान पर उनकी आक्रामकता को लेकर बहुत कुछ कहा गया लेकिन कई मौजूदा खिलाड़ियों का भी मानना है कि भारतीय कप्तान के इसी अंदाज से उन्हें मदद मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.