ब्रिस्टल: ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर प्रशंसा की है और उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान इस विश्व कप में उलटफेर कर सकती है.
मैच जीतने के बाद एडम जम्पा ने अफगानिस्तान टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि "मुझे लगता है कि ये टीम इस विश्व कप में उलटफेर कर सकती है. उन्होंने आज निडर क्रिकेट खेला. इस टीम के बारे हर कोई बात कर रहा है कि वे कितने बेहतर हैं.
उन्होंने कहा,"उन्होंने कहा कि एक समय अफगानिस्तान ने 5 विकेट खो दिए, लेकिन उसके बाद उनके मध्य क्रम ने पारी को संभाला और अच्छे शॉट्स खेले
आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. अफगानिस्तान केवल 207 रन बना सक. लेकिन एक समय पर टीम 77 रन पर पांच विकेट गवा दिए थे, लेकिन उसके बाद कप्तान गुलबदीन नायब और जादरान ने सातवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की.और अंत में राशिद की 27 रन की पारी ने अफगानिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पंहुचाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फिंच और वॉर्नर की शानदार अर्धशतको की बदौलच ये मैच सात विकेट से जीत लिया.