सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान कमेंट्री के दौरान एक बहुत बड़ी गलती कर दी जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी. उन्होंने कमेंट्री के दौरान मोहम्मद सिराज की जगह पर नवदीप सैनी के पिता के लिए शोक व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें- भीगी पलकों से फैंस ने दी अपने महानायक डिएगो माराडोना को अंतिम विदाई
गौरतलब है कि हाल ही में सिराज के पिता का बीमारी के कारण देहांत हो गया था. जिसके बाद वे भारत नहीं लौटे और टीम इंडिया के साथ जुड़े रहने का फैसला लिया. सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड के पेसर मिचेल मेक्लेगन के साथ साथ कुछ फैंस ने भी गिलक्रिस्ट की ये गलती पकड़ ली थी जिसके बाद गिलक्रिस्ट ने सिराज और सैनी से माफी भी मांगी.
-
Yes, thanks @anshu2912 I realize I was mistaken in my mention. Huge apologies for my error, to both @navdeepsaini96 and Mohammed Siraj. 🙏😌 https://t.co/618EUIEyNU
— Adam Gilchrist (@gilly381) November 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Yes, thanks @anshu2912 I realize I was mistaken in my mention. Huge apologies for my error, to both @navdeepsaini96 and Mohammed Siraj. 🙏😌 https://t.co/618EUIEyNU
— Adam Gilchrist (@gilly381) November 27, 2020Yes, thanks @anshu2912 I realize I was mistaken in my mention. Huge apologies for my error, to both @navdeepsaini96 and Mohammed Siraj. 🙏😌 https://t.co/618EUIEyNU
— Adam Gilchrist (@gilly381) November 27, 2020
गिलक्रिस्ट मे लिखा- मैंने गलत बात बोली. मेरी गलती के लिए नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज दोनों से ही माफी मांगता हूं.
सिराज ने अपने पिता के गुजरने के बाद कहा, "मेरे लिए ये एक बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि वो मेरे सबसे बड़े सपोर्टर थे. मेरे पिता का सपना था कि वो मुझे भारत के लिए खेलता हुआ देखे. अब मैं अपने पिता के सपने को पूरा करना चाहता हूं."
उन्होंने कहा, "मेरे पिता इस दुनिया में नहीं है, लेकिन अब भी वो मेरे दिलों में हैं. मैंने अपनी मां से बात की और उन्होंने भी मुझे मेरे पिता के सपने के बारे में बताया और साथ ही मुझे भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया."