अबुधाबी: इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन सहित कुछ शीर्ष क्रिकेटरों से समर्थन प्राप्त अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट 19 से 28 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी में आयोजित किया जाएगा.
लीग के 2020 सीजन का प्रायोजक के साथ मिलकर अबु धाबी पर्यटन विभाग, अबु धाबी खेल परिषद और अबु धाबी क्रिकेट के इसकी मेजबानी करेगी.
कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट कैलेंडर प्रभावित है लेकिन इसके बावजूद इस टूर्नामेंट की पुष्टि की गई है.
टी10 लीग दस ओवरों का प्रारूप है जो संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाता है और इसके अमीरात क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिली हुई है. इसके मैचों की अवधि 90 मिनट होती है.
ये टूर्नामेंट राउंड रोबिन आधार पर खेला जाता है जिसमें एलिमिनेटर और फाइनल भी होता है. पिछले साल ड्वेन ब्रावो की अगुवाई वाली मराठा अरेबियन्स ने इसका खिताब जीता था.
लीग के 2019 के संस्करण में 1,24,000 प्रशंसक यहां क्रिकेट स्टेडियम में पूरे 10 दिन तक आए थे. इस टूर्नामेंट में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, आईसीसी विश्व कप के हीरो हिस्सा लेते हैं