हैदराबाद : साउथ अफ्रीका के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने खुलासा किया है कि किस तरह वे पूर्व प्रोटीज क्रिकेटर जोंटी रोड्स से प्रेरित हुए थे. जोंटी रोड्स को कई महान खिलाड़ियों ने बेहतरीन फील्डर माना है. उन्होंने 1992 विश्व कप में इंजमाम उल हक को रन आउट किया था उसकी तारीफ हर कोई करता है.
डिविलियर्स, जो खुद एक शानदार फील्डर हैं, उन्होंने बताया है कि बचपन में कैसे रोड्स का वो रन आउट उनके दिमाग में घर कर गया था.
डिविलियर्स ने कहा, "जोंटी रोड्स एकदम अलग किस्म के खिलाड़ी थे. जब मैं बच्चा था तब उनसे मैं काफी प्रेरित हुआ था. मैं जब आठ साल का था, मैंने वो 1992 विश्व कप का रन आउट लाइव देखा था. उसने मुझ पर काफी असर डाला था."
![एबी डिविलियर्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/ab-de-villiers-ap_3005newsroom_1590822879_245.jpg)
इंजमाम का वो रोड्स द्वारा रन आउट क्रिकेट के सबसे सुनहरे पलों में से एक है. डिविलियर्स ने अपने पूरे करियर में कभी ऐसा रन आउट नहीं किया है. पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कहा बताया कि कैसे बचपन में वे उस रन आउट को सीखने के लिए जी जान लगा दिया करते थे.
एबी ने कहा, "मैंने उस रन आउट की प्रैक्टिस हर दिन की थी. मुझ पर घांस लग जाती थी, खून भी बहा है लेकिन फिर भी मैं उस रन आउट को सीखता रहा. हालांकि वैसा रन आउट करने का मौका मुझे मेरे करियर में कभी नहीं मिला. लेकिन वो अभी भी मुझे काफी प्रभावित करता है कि मैं मैदान पर अलग-अलग चीजों को कर सकूं, टीम के लिए अच्छे कैच पकड़ सकूं. इस तरह जोंटी रोड्स खेलते थे. इस तरह मैं हमेशा से बनना चाहता था."