हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज के रूप में अपना करियर समाप्त करेंगे. फिंच ने सीमित ओवर के क्रिकेट में विराट को स्टीव स्मिथ से बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि जब विराट अपना करियर समाप्त करेंगे वो उस वक्त वनडे में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होंगे. उनके खिलाफ खेलना हमेशा कठिन रहा है लेकिन साथ ही उन्हें खेलते देखना सुखद है.
उन्होंने आगे कहा कि ये ऐसा है जैसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ खेलना चाहे विराट हो, रोहित शर्मा, केन विलियम्सन या डेविड वार्नर हों. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर ने भले ही विराट से ज्यादा रन और शतक जड़े हैं लेकिन विराट जिस तरह लक्ष्य का पीछा करते हैं और लक्ष्य का पीछा करते वक्त शतक जड़ते हैं वो असाधारण है.
यह भी पढ़ें- Video: बरसों बाद अजहर ने थामा बल्ला, दिखाई अपनी वर्ल्डक्लास बल्लेबाजी
आपको बता दें कि टी-20 में विराट स्मिथ से आगे हैं क्योंकि उन्होंने उनसे ज्यादा क्रिकेट खेला है. विराट ने तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा औसत से रन बनाए हैं और 70 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े है. स्मिथ का औसत टेस्ट में विराट से ज्यादा है। स्मिथ ने 73 टेस्ट में 62.74 के औसत से 7227 रन बनाए हैं.