ETV Bharat / sports

ये दो बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू : आकाश चोपड़ा - suryakumar yadav

आकाश चोपड़ा का कहना है कि जिस तरह से टीम में खिलाड़ियों को इंजरी हो रही है, वो दिन दूर नहीं है जब सेलेक्टर्स सूर्यकुमार यादव और इशान किशन को टीम में लेंगे.

Aakash Chopra
Aakash Chopra
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 10:41 AM IST

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल बेहद बिजी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के बाद भारत को इंग्लैंड की मेजबानी करनी है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत को घरेलू मैदान पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. ये दौरा 5 फरवरी से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें- फर्ग्यूसन के न होने पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा : हैदर अली

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने दो बल्लेबाजों का नाम ले कर कहा है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा होंगे. उन्होंने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दो खिलाड़ियों का नाम लिया जो हैं- इशान किशन और सूर्यकुमार यादव.

चोपड़ा का कहना है कि जिस तरह से टीम में खिलाड़ियों को इंजरी हो रही है, वो दिन दूर नहीं है जब सेलेक्टर्स सूर्यकुमार और इशान को टीम में लेंगे.

चोपड़ा ने कहा, "सूर्यकुमार यादव और इशान किशान दोनों ही अच्छे खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं, तो हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ ये दोनों खेलें."

उन्होंने कहा, "सच कहूं, वो ज्यादा दूर नहीं हैं. क्योंकि सैमसन को मैका मिला लेकिन वो भुना नहीं सके. श्रेयस अय्यर भी 50-50 ही हैं, उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा इतना भी अच्छा नहीं रहा, बल्कि मैं तो इस दौरे को उनके लिए निराशाजनक ही कहूंगा."

इशान किशन
इशान किशन

किशन ने इस बार मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे, टीम ने ट्रॉफी भी जीती थी. सूर्यकुमार ने भी चार अर्धशतक की मदद से 480 रन बनाए थे और मैच जिताऊ पारियां खेली थीं. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस बात से निराशा जताई थी कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा रहे. इस बार चोपड़ा को पूरा भरोसा है कि यादव इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे.

यह भी पढ़ें- टेस्ट सीरीज 0-4 से हारेगी भारतीय टीम : माइकल वॉन

चोपड़ा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ये दोनों इतने अच्छे आईपीएल के बाद इंडिया डेब्यू से ज्यादा दूर हैं, आईपीएल 2020 के बाद अब अगर आईपीएल 2021 भी अच्छा रहा तो हम पक्का दोनों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते देखेंगे."

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल बेहद बिजी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के बाद भारत को इंग्लैंड की मेजबानी करनी है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत को घरेलू मैदान पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. ये दौरा 5 फरवरी से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें- फर्ग्यूसन के न होने पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा : हैदर अली

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने दो बल्लेबाजों का नाम ले कर कहा है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा होंगे. उन्होंने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दो खिलाड़ियों का नाम लिया जो हैं- इशान किशन और सूर्यकुमार यादव.

चोपड़ा का कहना है कि जिस तरह से टीम में खिलाड़ियों को इंजरी हो रही है, वो दिन दूर नहीं है जब सेलेक्टर्स सूर्यकुमार और इशान को टीम में लेंगे.

चोपड़ा ने कहा, "सूर्यकुमार यादव और इशान किशान दोनों ही अच्छे खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं, तो हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ ये दोनों खेलें."

उन्होंने कहा, "सच कहूं, वो ज्यादा दूर नहीं हैं. क्योंकि सैमसन को मैका मिला लेकिन वो भुना नहीं सके. श्रेयस अय्यर भी 50-50 ही हैं, उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा इतना भी अच्छा नहीं रहा, बल्कि मैं तो इस दौरे को उनके लिए निराशाजनक ही कहूंगा."

इशान किशन
इशान किशन

किशन ने इस बार मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे, टीम ने ट्रॉफी भी जीती थी. सूर्यकुमार ने भी चार अर्धशतक की मदद से 480 रन बनाए थे और मैच जिताऊ पारियां खेली थीं. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस बात से निराशा जताई थी कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा रहे. इस बार चोपड़ा को पूरा भरोसा है कि यादव इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे.

यह भी पढ़ें- टेस्ट सीरीज 0-4 से हारेगी भारतीय टीम : माइकल वॉन

चोपड़ा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ये दोनों इतने अच्छे आईपीएल के बाद इंडिया डेब्यू से ज्यादा दूर हैं, आईपीएल 2020 के बाद अब अगर आईपीएल 2021 भी अच्छा रहा तो हम पक्का दोनों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते देखेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.