ETV Bharat / sports

VIDEO: BBL मैच के दौरान बल्लेबाज हुआ हादसे का शिकार, ले जाना पड़ा अस्पताल - HOBART HURRICANS

बिग बेश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेन्स के मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम हार्पर हादसे का शिकार हुए जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.

SAM HARPER
SAM HARPER
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:09 AM IST

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम हार्पर एक मैच के दौरान बड़े हादसे का शिकार हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा.

दरअसल बिग बैश लीग के एक मैच में रन आउट होने से बचने के लिए वे गेंदबाज के ऊपर से कूद पड़े. मगर नीचे गिरते ही उन्हें सिर पर चोट लग गई.

बिग बैश लीग का 47वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेला गया. जहां रेनेगेड्स को चार रन से हार का सामना करना पड़ा. 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेनेगेड्स की पारी के चौथे ओवर में ये हादसा हुआ.जब नाथन एलिस की गेंद पर रन आउट से बचने के लिए सैम हार्पर नॉन स्ट्राइक छोर पर उनसे भिड़ गए और एलिस के ऊपर से होते हुए धड़ाम से नीचे गिर गए.
सैम हार्पर
टकराने के बाद घायल हुए सैम हार्पर
इसके बाद हार्पर को मैदान को छोड़कर बाहर जाना पड़ा. एलिस की गेंद को हार्पर ने हिट किया और सिंगल लेने के लिए दौड़े.

ये भी पढ़े- टी-20 विश्व कप को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, केदार जाधव का किया बचाव

एलिस हार्पर को रनआउट करने की कोशिश में थे और वहीं हार्पर इससे बचने के चक्कर में उनसे भिड़ गए. दरअसल हार्पर तेजी से क्रीज में आ रहे थे, तभी एलिस उनके रास्ते में आ गए और हार्पर अपना संतुलन खो बैठे.

सैम हार्पर को मैदान से बाहर ले जाते डॉक्टर
सैम हार्पर को मैदान से बाहर ले जाते डॉक्टर
मैथ्यू वेड और मैकलिस्टर राइट की अर्धशतकीय पारियों के दम पर होबार्ट हरिकेन्स ने निधार्रित ओवर में तीन विकेट से नुकसान पर 190 रन बनाए.वहीं मैक डेरमोंट के नाबाद 38 रनों का योगदान दिया. जवाब में उतरी रेनेगेड्स निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर सिर्फ 186 रन बन पाई.
सैम हार्पर
सैम हार्पर
रेनेगेड्स की ओर से शॉन मार्श, ब्यू वेबस्टर और मोहम्मद नबी ने अर्धशतक जड़ा, मगर वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके. हार्पर को 6 रन पर ही रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा.

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम हार्पर एक मैच के दौरान बड़े हादसे का शिकार हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा.

दरअसल बिग बैश लीग के एक मैच में रन आउट होने से बचने के लिए वे गेंदबाज के ऊपर से कूद पड़े. मगर नीचे गिरते ही उन्हें सिर पर चोट लग गई.

बिग बैश लीग का 47वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेला गया. जहां रेनेगेड्स को चार रन से हार का सामना करना पड़ा. 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेनेगेड्स की पारी के चौथे ओवर में ये हादसा हुआ.जब नाथन एलिस की गेंद पर रन आउट से बचने के लिए सैम हार्पर नॉन स्ट्राइक छोर पर उनसे भिड़ गए और एलिस के ऊपर से होते हुए धड़ाम से नीचे गिर गए.
सैम हार्पर
टकराने के बाद घायल हुए सैम हार्पर
इसके बाद हार्पर को मैदान को छोड़कर बाहर जाना पड़ा. एलिस की गेंद को हार्पर ने हिट किया और सिंगल लेने के लिए दौड़े.

ये भी पढ़े- टी-20 विश्व कप को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, केदार जाधव का किया बचाव

एलिस हार्पर को रनआउट करने की कोशिश में थे और वहीं हार्पर इससे बचने के चक्कर में उनसे भिड़ गए. दरअसल हार्पर तेजी से क्रीज में आ रहे थे, तभी एलिस उनके रास्ते में आ गए और हार्पर अपना संतुलन खो बैठे.

सैम हार्पर को मैदान से बाहर ले जाते डॉक्टर
सैम हार्पर को मैदान से बाहर ले जाते डॉक्टर
मैथ्यू वेड और मैकलिस्टर राइट की अर्धशतकीय पारियों के दम पर होबार्ट हरिकेन्स ने निधार्रित ओवर में तीन विकेट से नुकसान पर 190 रन बनाए.वहीं मैक डेरमोंट के नाबाद 38 रनों का योगदान दिया. जवाब में उतरी रेनेगेड्स निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर सिर्फ 186 रन बन पाई.
सैम हार्पर
सैम हार्पर
रेनेगेड्स की ओर से शॉन मार्श, ब्यू वेबस्टर और मोहम्मद नबी ने अर्धशतक जड़ा, मगर वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके. हार्पर को 6 रन पर ही रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा.
Intro:Body:

VIDEO: BBL मैच के दौरान बल्लेबाज हुआ हादसे का शिकार, ले जाना पड़ा अस्पताल





बिग बेश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेन्स के मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम हार्पर हादसे का शिकार हुए जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.



हैदराबाद: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम हार्पर एक मैच के दौरान बड़े हादसे का शिकार हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा. 

दरअसल बिग बैश लीग के एक मैच में रन आउट होने से बचने के लिए वे गेंदबाज के ऊपर से कूद पड़े. मगर नीचे गिरते ही उन्हें सिर पर चोट लग गई. 

बिग बैश लीग का 47वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेला गया. जहां रेनेगेड्स को चार रन से हार का सामना करना पड़ा. 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेनेगेड्स की पारी के चौथे ओवर में ये हादसा हुआ.

जब नाथन एलिस की गेंद पर रन आउट से बचने के लिए सैम हार्पर नॉन स्ट्राइक छोर पर उनसे भिड़ गए और एलिस के ऊपर से होते हुए धड़ाम से नीचे गिर गए. 

इसके बाद हार्पर को मैदान को छोड़कर बाहर जाना पड़ा. एलिस की गेंद को हार्पर ने हिट किया और सिंगल लेने के लिए दौड़े. 

एलिस हार्पर को रनआउट करने की कोशिश में थे और वहीं हार्पर इससे बचने के चक्कर में उनसे भिड़ गए. दरअसल हार्पर तेजी से क्रीज में आ रहे थे, तभी एलिस उनके रास्ते में आ गए और हार्पर अपना संतुलन खो बैठे.

मैथ्यू वेड और मैकलिस्टर राइट की अर्धशतकीय पारियों के दम पर होबार्ट हरिकेन्स ने निधार्रित ओवर में तीन विकेट से नुकसान पर 190 रन बनाए.

वहीं मैक डेरमोंट के नाबाद 38 रनों का योगदान दिया. जवाब में उतरी रेनेगेड्स निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर सिर्फ 186 रन बन पाई. 

रेनेगेड्स की ओर से शॉन मार्श, ब्यू वेबस्टर और मोहम्मद नबी ने अर्धशतक जड़ा, मगर वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके. हार्पर को 6 रन पर ही रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा.


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 12:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.