ETV Bharat / sports

VIDEO: वेस्टइंडीज के ये तेज गेंदबाज 85 साल की उम्र में लेंगे संन्यास

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज सेसिल राइट ने 85 बरस की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. राइट ने बताया कि वे अगले दो सप्ताह में संन्यास ले लेंगे.

Cecila Wright
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 3:36 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:35 PM IST

हैदराबाद : आमतौर पर एक क्रिकेटर अधिकतम 35 या 40 साल की उम्र तक पेशेवर क्रिकेट खेलता है जबकि तेज गेंदबाज का करियर और भी छोटा होता है लेकिन वेस्टइंडीज के 85 बरस के तेज गेंदबाज सेसिल राइट ने उम्र को सिर्फ एक संख्या बताते हुए अब जाकर क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाया है.

राइट ने बताया कि वे अगले दो सप्ताह में संन्यास ले लेंगे.

राइट ने जमैका के लिए गैरी सोबर्स और वेस हाल जैसे दिग्गजों के खिलाफ एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है. बारबडोस के खिलाफ ये मुकाबला 1958 में खेला गया था.

देखिए वीडियो
राइट इसके बाद 1959 में इंग्लैंड चले गये और उन्होंने सेंट्रल लंकासर लीग में क्रोमप्टॉन के लिए पेशेवर क्रिकटर के तौर पर अपना करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने यहीं बसने का फैसला किया.राइट ने विवियन रिचर्ड्स और जोएल गार्नर जैसे दिग्गजों के साथ भी खेला है. उन्हें जो बात सबसे अलग बनाती है वे है 60 साल का उनका क्रिकेट करियर जिसमें उन्होंने 7,000 से ज्यादा विकेट लिये है. राइट ने हालांकि अब इस खेल को अलविदा कहने का मन बना लिया है. राइट ने कहा, "काश मुझे पता होता कि मेरा करियर इतना लंबा कैसे खिंचा, मैं आपको इसका जवाब नहीं दे सकता."उन्होंने अनुमान लगाया कि वे लगभग 20 लाख मैच खेल चुके हैं. राइट ने अपनी फिटनेस का श्रेय लंकाशर के पारंपरिक भोजन को दिया.

उन्होंने कहा,"ईमानदारी से कहूं तो मैं कुछ भी खा लेता हूं लेकिन मैं शराब का ज्यादा सेवन नहीं करता, कभी कभार बीयर ले लेता हूं."

राइट ने कहा,"मैं अपनी फिटनेस इसलिए भी बरकरार रख पाया क्योंकि मैंने कभी भी अपनी उम्र का बहाना नहीं बनाया. मैंने महसूस किया है कि खुद को सक्रिय रखने से दर्द से राहत मिलती हैं. मुझे टेलीविजन देखना पसंद नहीं, मैं टीवी की जगह पैदल घूमना पसंद करता हूं."

राइट सात सितंबर को अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे. वे पेन्निने लीग में अपरमिल के लिए स्प्रिंगहेड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.

हैदराबाद : आमतौर पर एक क्रिकेटर अधिकतम 35 या 40 साल की उम्र तक पेशेवर क्रिकेट खेलता है जबकि तेज गेंदबाज का करियर और भी छोटा होता है लेकिन वेस्टइंडीज के 85 बरस के तेज गेंदबाज सेसिल राइट ने उम्र को सिर्फ एक संख्या बताते हुए अब जाकर क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाया है.

राइट ने बताया कि वे अगले दो सप्ताह में संन्यास ले लेंगे.

राइट ने जमैका के लिए गैरी सोबर्स और वेस हाल जैसे दिग्गजों के खिलाफ एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है. बारबडोस के खिलाफ ये मुकाबला 1958 में खेला गया था.

देखिए वीडियो
राइट इसके बाद 1959 में इंग्लैंड चले गये और उन्होंने सेंट्रल लंकासर लीग में क्रोमप्टॉन के लिए पेशेवर क्रिकटर के तौर पर अपना करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने यहीं बसने का फैसला किया.राइट ने विवियन रिचर्ड्स और जोएल गार्नर जैसे दिग्गजों के साथ भी खेला है. उन्हें जो बात सबसे अलग बनाती है वे है 60 साल का उनका क्रिकेट करियर जिसमें उन्होंने 7,000 से ज्यादा विकेट लिये है. राइट ने हालांकि अब इस खेल को अलविदा कहने का मन बना लिया है. राइट ने कहा, "काश मुझे पता होता कि मेरा करियर इतना लंबा कैसे खिंचा, मैं आपको इसका जवाब नहीं दे सकता."उन्होंने अनुमान लगाया कि वे लगभग 20 लाख मैच खेल चुके हैं. राइट ने अपनी फिटनेस का श्रेय लंकाशर के पारंपरिक भोजन को दिया.

उन्होंने कहा,"ईमानदारी से कहूं तो मैं कुछ भी खा लेता हूं लेकिन मैं शराब का ज्यादा सेवन नहीं करता, कभी कभार बीयर ले लेता हूं."

राइट ने कहा,"मैं अपनी फिटनेस इसलिए भी बरकरार रख पाया क्योंकि मैंने कभी भी अपनी उम्र का बहाना नहीं बनाया. मैंने महसूस किया है कि खुद को सक्रिय रखने से दर्द से राहत मिलती हैं. मुझे टेलीविजन देखना पसंद नहीं, मैं टीवी की जगह पैदल घूमना पसंद करता हूं."

राइट सात सितंबर को अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे. वे पेन्निने लीग में अपरमिल के लिए स्प्रिंगहेड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.

Intro:Body:





हैदराबाद: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज सेसिल राइट ने 85 बरस की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. राइट ने बताया कि वे अगले दो सप्ताह में संन्यास ले लेंगे.



हैदराबाद : आमतौर पर एक क्रिकेटर अधिकतम 35 या 40 साल की उम्र तक पेशेवर क्रिकेट खेलता है जबकि तेज गेंदबाज का करियर और भी छोटा होता है लेकिन वेस्टइंडीज के 85 बरस के तेज गेंदबाज सेसिल राइट ने उम्र को सिर्फ एक संख्या बताते हुए अब जाकर क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाया है.

राइट ने बताया कि वे अगले दो सप्ताह में संन्यास ले लेंगे.



राइट ने जमैका के लिए गैरी सोबर्स और वेस हाल जैसे दिग्गजों के खिलाफ एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है. बारबडोस के खिलाफ ये मुकाबला 1958 में खेला गया था.

राइट इसके बाद 1959 में इंग्लैंड चले गये और उन्होंने सेंट्रल लंकासर लीग में क्रोमप्टॉन के लिए पेशेवर क्रिकटर के तौर पर अपना करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने यहीं बसने का फैसला किया.राइट ने विवियन रिचर्ड्स और जोएल गार्नर जैसे दिग्गजों के साथ भी खेला है. उन्हें जो बात सबसे अलग बनाती है वे है 60 साल का उनका क्रिकेट करियर जिसमें उन्होंने 7,000 से ज्यादा विकेट लिये है.राइट ने हालांकि अब इस खेल को अलविदा कहने का मन बना लिया है.राइट ने कहा, "काश मुझे पता होता कि मेरा करियर इतना लंबा कैसे खिंचा, मैं आपको इसका जवाब नहीं दे सकता."

उन्होंने अनुमान लगाया कि वे लगभग 20 लाख मैच खेल चुके हैं. राइट ने अपनी फिटनेस का श्रेय लंकाशर के पारंपरिक भोजन को दिया.



उन्होंने कहा, " ईमानदारी से कहूं तो मैं कुछ भी खा लेता हूं लेकिन मैं शराब का ज्यादा सेवन नहीं करता, कभी कभार बीयर ले लेता हूं."



राइट ने कहा, "मैं अपनी फिटनेस इसलिए भी बरकरार रख पाया क्योंकि मैंने कभी भी अपनी उम्र का बहाना नहीं बनाया. मैंने महसूस किया है कि खुद को सक्रिय रखने से दर्द से राहत मिलती हैं. मुझे टेलीविजन देखना पसंद नहीं, मैं टीवी की जगह पैदल घूमना पसंद करता हूं."



राइट सात सितंबर को अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे. वे पेन्निने लीग में अपरमिल के लिए स्प्रिंगहेड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.