नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट साझा किया है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट लगाती हुई दिख रही हैं.
आकाश ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके बैकग्राउंड में वो खुद कमेंट्री करते सुनाई दे रहे हैं. इसमें वो कह रहे हैं कि शॉट का नाम, तो हेलिकॉप्टर है, लेकिन लड़की रॉकेट है. क्या बैक लिफ्ट है और शॉट में क्या ताकत है?
चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, "गुरुवार थंडरबोल्ट. हमारी अपनी परी शर्मा. क्या वह सुपर प्रतिभाशाली नहीं है?"
-
Thursday Thunderbolt...our very own Pari Sharma. Isn’t she super talented? 👏👏 #AakashVani pic.twitter.com/2oGLLLAadu
— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thursday Thunderbolt...our very own Pari Sharma. Isn’t she super talented? 👏👏 #AakashVani pic.twitter.com/2oGLLLAadu
— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 13, 2020Thursday Thunderbolt...our very own Pari Sharma. Isn’t she super talented? 👏👏 #AakashVani pic.twitter.com/2oGLLLAadu
— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 13, 2020
केवल चोपड़ा ही नहीं बल्कि भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर भी लड़की के हुनर को देखकर हैरान हैं. उन्होंने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मांजरेकर ने लिखा, "मैंने देखा कि कैसे हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस की जाती है. धोनी ने विकेट के बिल्कुल करीब गेंद पकड़ने के हुनर के साथ ही बल्लेबाजी की अलग तरह की तकनीक को फेमस किया है, जो उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अच्छा ऑप्शन है."
-
I see now helicopter shot being actually practiced. Along with collecting the ball very close to the stumps as keeper, this is another cricketing technique Dhoni has popularised as great options for budding cricketers. https://t.co/vJcurZyyFh
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) August 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I see now helicopter shot being actually practiced. Along with collecting the ball very close to the stumps as keeper, this is another cricketing technique Dhoni has popularised as great options for budding cricketers. https://t.co/vJcurZyyFh
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) August 13, 2020I see now helicopter shot being actually practiced. Along with collecting the ball very close to the stumps as keeper, this is another cricketing technique Dhoni has popularised as great options for budding cricketers. https://t.co/vJcurZyyFh
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) August 13, 2020
वीडियो में हेलीकॉप्टर शॉट लगाती हुई दिख रही परी शर्मा, हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब परी शर्मा पूर्व क्रिकेटरों की नजर में आईं हैं. इससे पहले भी वो अपनी बल्लेबाजी से कई दिग्गज क्रिकेटरों की तारीफ पा चुकी हैं. इसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन, माइक अथर्टन और माइकल वॉन शामिल हैं.
इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पारी का वीडियो शेयर कर चुके हैं. वॉन ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा था, इस वीडियो को देखिए, परी शर्मा जो मात्र 7 साल की है और इसमें क्या गजब की मूवमेंट है.
इसके अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेटर शाई होप ने भी वीडियो शेयर कर लिखा कि जब मैं बड़ा हो जाउंगा तो परी शर्मा के जैसा बनना चाहूंगा.