हैदराबाद: दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में ऐतिहासिक एकदिवसीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड की टीम पर किए गए क्लीन स्वीप से अगले साल 2021 में होने वाले विश्व कप में अपना स्थान टॉप 4 में पक्का कर लिया है. जिसके चलते पिछले विश्व कप की उपविजेता भारत के स्थान पर अब सवालिया निशान खड़ा हो गया है.
-
South Africa whitewash New Zealand for the first time in women's ODIs. #NZvSA third ODI Report 👇 https://t.co/J1rQ1Esgnz
— ICC (@ICC) January 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">South Africa whitewash New Zealand for the first time in women's ODIs. #NZvSA third ODI Report 👇 https://t.co/J1rQ1Esgnz
— ICC (@ICC) January 30, 2020South Africa whitewash New Zealand for the first time in women's ODIs. #NZvSA third ODI Report 👇 https://t.co/J1rQ1Esgnz
— ICC (@ICC) January 30, 2020
भारत की 2021 विश्व कप में सीधी एंट्री मारना हुआ मुश्किल
भारत अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है लेकिन अगर वो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होता है तो भारत चौथे स्थान से खिसक कर नीचे आ जाएगा जिसके बाद 2021 विश्व कप में क्वालीफाई करने के लिए भारतीय टीम को क्वालीफायर खेलना होगा.
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही साफ कर दिया है कि राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान से न अपने घर पर, न पाकिस्तान में न किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. जिसके चलते ये मामला अब आईसीसी के समकक्ष है.