ETV Bharat / sports

एयरलाइनर अकादमी ने जीता पहला रौशन लाल सेठी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट - Sports news

शुभमन बिष्ट और यश ढुल के शानदार अर्धशतक तथा अर्पित राणा और अंकित चौहान की बेहतरीन गेंदबाजी से एयरलाइनर अकादमी ने मंदिर मार्ग मैदान पर स्थित डीटीईए मैदान पर खेले गए रोमांचक फाइनल में माता भाटी देवी अकादमी को 17 रन से पराजित किया.

1st Roshan Lal Sethi memorial u 19 price money cricket cup
1st Roshan Lal Sethi memorial u 19 price money cricket cup
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 7:39 AM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की खेल पत्रकारिता के पितामह रहे रौशन लाल सेठी की स्मृति में आयोजित पहले रौशन लाल सेठी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एयरलाइनर अकादमी ने शुक्रवार को भाटी देवी अकादमी को 17 रन से हराकर जीत लिया. इस टूर्नामेंट का आयोजन हरि चंद मेमोरियल स्पोर्ट्स इवेंट्स ट्रस्ट एंड जोबन फाउंडेशन ने किया.

शुभमन बिष्ट और यश ढुल के शानदार अर्धशतक तथा अर्पित राणा और अंकित चौहान की बेहतरीन गेंदबाजी से एयरलाइनर अकादमी ने मंदिर मार्ग मैदान पर स्थित डीटीईए मैदान पर खेले गए रोमांचक फाइनल में माता भाटी देवी अकादमी को 17 रन से पराजित किया.

एयरलाइनर अकादमी ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. शुभम बिष्ट ने 58 और यश ढुल ने 34 रन बनाये जबकि युगल सैनी ने 25 रन पर तीन विकेट लिए.

माता भाटी देवी की टीम कड़ा संघर्ष करने के बावजूद 19 ओवर में 150 रन पर सिमट गयी। यश भाटिया ने 45 और प्रणव राजवंशी ने 28 रन बनाये जबकि अर्पित राणा ने 23 और अंकित चौहान 28 रन खर्च करते हुए दो-दो विकेट हासिल किए.

यश भाटिया को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सिकंदर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और देव लाकड़ा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया.

पुरस्कार वितरण समारोह में ललिता गौतम और बीसीसीआई फिजियो आईसीसी लेवल 1 कोच राजेंद्र आर्य मौजूद थे. दिल्ली पुलिस में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर श्रीमती किरण सिंह ने टीमों को पुरस्कार वितरित किए.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की खेल पत्रकारिता के पितामह रहे रौशन लाल सेठी की स्मृति में आयोजित पहले रौशन लाल सेठी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एयरलाइनर अकादमी ने शुक्रवार को भाटी देवी अकादमी को 17 रन से हराकर जीत लिया. इस टूर्नामेंट का आयोजन हरि चंद मेमोरियल स्पोर्ट्स इवेंट्स ट्रस्ट एंड जोबन फाउंडेशन ने किया.

शुभमन बिष्ट और यश ढुल के शानदार अर्धशतक तथा अर्पित राणा और अंकित चौहान की बेहतरीन गेंदबाजी से एयरलाइनर अकादमी ने मंदिर मार्ग मैदान पर स्थित डीटीईए मैदान पर खेले गए रोमांचक फाइनल में माता भाटी देवी अकादमी को 17 रन से पराजित किया.

एयरलाइनर अकादमी ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. शुभम बिष्ट ने 58 और यश ढुल ने 34 रन बनाये जबकि युगल सैनी ने 25 रन पर तीन विकेट लिए.

माता भाटी देवी की टीम कड़ा संघर्ष करने के बावजूद 19 ओवर में 150 रन पर सिमट गयी। यश भाटिया ने 45 और प्रणव राजवंशी ने 28 रन बनाये जबकि अर्पित राणा ने 23 और अंकित चौहान 28 रन खर्च करते हुए दो-दो विकेट हासिल किए.

यश भाटिया को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सिकंदर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और देव लाकड़ा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया.

पुरस्कार वितरण समारोह में ललिता गौतम और बीसीसीआई फिजियो आईसीसी लेवल 1 कोच राजेंद्र आर्य मौजूद थे. दिल्ली पुलिस में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर श्रीमती किरण सिंह ने टीमों को पुरस्कार वितरित किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.