ETV Bharat / sports

वसीम अकरम ने 1999 के भारत दौरे को अपना सबसे पसंदीदा दौरा बताया, कहा- दबाव का आनंद लिया - अकरम

वसीम अकरम ने कहा कि, ' मैं कप्तान था. पहला टेस्ट चेन्नई में था. मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा था कि अगर स्टेडियम शांत रहता है तो इसका मतलब है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं. इसलिए हमें कभी भारत में सपोर्ट नहीं मिला और भारत को कभी पाकिस्तान में सपोर्ट नहीं मिला

Wasim Akram
Wasim Akram
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 8:25 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने वर्ष 1999 के भारत दौरे को अपना सबसे पसंदीदा दौरा बताते हुए कहा कि पड़ोसी देश में दबाव में खेलना और फिर जीत दर्ज करना बेहद खास था.

अकरम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने 1999 में चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 12 रनों से जीत दर्ज की थी.

वसीम अकरम
वसीम अकरम

अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर शेन वाटसन के साथ एक पोडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा, " 90 के दशक में भारत के खिलाफ जीत के बहुत मायने थे. आज के दिनों में यह एक अलग कहानी है. यह उलटा है. अगर आप दौरे की बात करेंगे तो मैं भारत दौरे को चुनूंगा. हम 10 साल बाद भारत दौरे पर गए थे."

उन्होंने कहा, "मैं कप्तान था. पहला टेस्ट चेन्नई में था. मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा था कि अगर स्टेडियम शांत रहता है तो इसका मतलब है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं. इसलिए हमें कभी भारत में सपोर्ट नहीं मिला और भारत को कभी पाकिस्तान में सपोर्ट नहीं मिला."

वसीम अकरम
वसीम अकरम

पूर्व कप्तान ने कहा, " सकलैन मुश्ताक ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने दूसरा की खोज की. चेन्नई के दर्शकों से हमें तालियों की तूफनी गड़गड़ाहट सुनने को मिली. यह मेरा पसंदीदा दौरा था."

उन्होंने कहा, " इसके बाद दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच था. कुंबले ने 10 विकेट चटकाए थे. यह बहुत ही यादगार दौरा था. मैंने हमेशा भारत-पाकिस्तान मैच में दबाव का आनंद लिया और इसे सकारात्मक रूप से लिया."

वसीम अकरम पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 356 वनडे मैचों में 502 विकेट लिए है. इसके अलावा 104 टेस्ट मैचों में उन्होंने 414 विकेट अपने नाम किए है.

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने वर्ष 1999 के भारत दौरे को अपना सबसे पसंदीदा दौरा बताते हुए कहा कि पड़ोसी देश में दबाव में खेलना और फिर जीत दर्ज करना बेहद खास था.

अकरम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने 1999 में चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 12 रनों से जीत दर्ज की थी.

वसीम अकरम
वसीम अकरम

अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर शेन वाटसन के साथ एक पोडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा, " 90 के दशक में भारत के खिलाफ जीत के बहुत मायने थे. आज के दिनों में यह एक अलग कहानी है. यह उलटा है. अगर आप दौरे की बात करेंगे तो मैं भारत दौरे को चुनूंगा. हम 10 साल बाद भारत दौरे पर गए थे."

उन्होंने कहा, "मैं कप्तान था. पहला टेस्ट चेन्नई में था. मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा था कि अगर स्टेडियम शांत रहता है तो इसका मतलब है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं. इसलिए हमें कभी भारत में सपोर्ट नहीं मिला और भारत को कभी पाकिस्तान में सपोर्ट नहीं मिला."

वसीम अकरम
वसीम अकरम

पूर्व कप्तान ने कहा, " सकलैन मुश्ताक ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने दूसरा की खोज की. चेन्नई के दर्शकों से हमें तालियों की तूफनी गड़गड़ाहट सुनने को मिली. यह मेरा पसंदीदा दौरा था."

उन्होंने कहा, " इसके बाद दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच था. कुंबले ने 10 विकेट चटकाए थे. यह बहुत ही यादगार दौरा था. मैंने हमेशा भारत-पाकिस्तान मैच में दबाव का आनंद लिया और इसे सकारात्मक रूप से लिया."

वसीम अकरम पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 356 वनडे मैचों में 502 विकेट लिए है. इसके अलावा 104 टेस्ट मैचों में उन्होंने 414 विकेट अपने नाम किए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.