नई दिल्ली : देहरादून के एक क्रिकेट कोच पर गंभीर आरोप लगे हैं. कोच पर कोचिंग लेने आने वाली युवा क्रिकेटर ने यौन उत्पीड़न, धमकी और जातिसूचक गालियों देने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दी है. कोच का नाम नरेंद्र शाह है जो क्रिकेट कोचिंग सेंटर चलाते हैं. नरेंद्र शाह सीनियर महिला टीम की खिलाड़ी के पूर्व कोच रहे हैं. महिला क्रिकेटर की शिकायत पर आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हो गया है.
आत्महत्या के प्रयास के कुछ दिन बाद शाह पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप लगे. उनके सेंटर में कोचिंग लेने वाली युवती ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. कोच की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें कोच कथित तौर पर यौन संबंध बनाने और अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच तेज कर दी.
लेकिन आरोपी कोच अस्पताल में दाखिल है. डॉक्टरों के अनुसार कोच अभी बोल नहीं सकता. जैसे ही वो बोलने की स्थिति में आएगा बयान दर्ज करवाए जाएंगे. देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया, 'पुलिस आरोपों की गहनता से जांच कर रही है. आरोपी पर आईपीसी की धारा 354-ए ( यौन उत्पीड़न ) और 506 ( आपराधिक धमकी ) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 7 और 8 के तहत केस दर्ज किया गया है.
शाह पर एससी-एसटी एक्ट (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति) के तहत भी केस दर्ज किया गया. बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए राज्य आयोग की पूर्व अध्यक्ष उषा नेगी ने सेंटर की कुछ लड़कियों से बात कर दो नई शिकायतें दर्ज करवाई हैं. नेगी का आरोप है, 'कोच आधी रात में जबरन एकेडमी के हॉस्टल के कमरों में घुस जाता था. देहरादून के बाहर क्रिकेट आयोजनों के दौरान उसने लड़कियों से छेड़छाड़ की.
इसे भी पढ़ें- जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामला: SIT ने कोर्ट से की संदीप सिंह की ब्रेन मैपिंग करवाने की मांग