ETV Bharat / sports

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी एशेज सीरीज को लेकर कोविड प्रोटोकॉल के स्तर में की वृद्धि

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रोटोकॉल के स्तर को तीन से बढ़ाकर चार कर दिया गया है.

एशेज सीरीज  कोविड प्रोटोकॉल  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम  खेल समाचार  एशेज टेस्ट  ashes test  sport news  ashes series  covid protocol
Cricket Australia
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 8:00 PM IST

मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने मंगलवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले कहा, कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रोटोकॉल के स्तर को तीन से बढ़ाकर चार कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एडिलेड ओवल में दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर होना पड़ा था. क्योंकि वह एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए गए थे.

हॉकली ने मंगलवार को सेन ब्रेकफास्ट को बताया, इसलिए (बॉक्सिंग डे के लिए) हम अपने प्रोटोकॉल लेवल को 3 से बढ़ाकर 4 कर रहे हैं. तीसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में निर्धारित है. जबकि एशेज सीरीज का चौथा और पांचवां मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) और होबार्ट में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: महिला IPL के समर्थन में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, जानिए कप्तान सोफी की राय

ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 की स्थिति अलग-अलग तरह देखी जा रही है. शुरुआती एशेज टेस्ट ब्रिस्बेन में दोनों टीमें बिना किसी भय से खेली थी. उस समय एडिलेड (दक्षिण ऑस्ट्रेलिया) में जाने से पहले, यहां कोरोना से हालात खराब नहीं हुए थे. विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स की स्थिति को देखते हुए, जहां प्रतिदिन औसतन हजारों कोरोना के मामले मिल रहे हैं. प्रोटोकॉल के स्तर में वृद्धि की गई है.

यह भी पढ़ें: हमें तेजी से सीखने की जरूरत: कप्तान रूट

हॉकली ने कहा, पैट कमिंस की स्थिति से पहले भी प्रोटोकॉल के कई स्तर थे. मेलबर्न और सिडनी में ब्रिस्बेन और एडिलेड की तुलना में जोखिम के ज्यादा चांस है. इसलिए यहां प्रोटोकॉल के स्तर को बढ़ाया गया है.

मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने मंगलवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले कहा, कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रोटोकॉल के स्तर को तीन से बढ़ाकर चार कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एडिलेड ओवल में दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर होना पड़ा था. क्योंकि वह एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए गए थे.

हॉकली ने मंगलवार को सेन ब्रेकफास्ट को बताया, इसलिए (बॉक्सिंग डे के लिए) हम अपने प्रोटोकॉल लेवल को 3 से बढ़ाकर 4 कर रहे हैं. तीसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में निर्धारित है. जबकि एशेज सीरीज का चौथा और पांचवां मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) और होबार्ट में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: महिला IPL के समर्थन में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, जानिए कप्तान सोफी की राय

ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 की स्थिति अलग-अलग तरह देखी जा रही है. शुरुआती एशेज टेस्ट ब्रिस्बेन में दोनों टीमें बिना किसी भय से खेली थी. उस समय एडिलेड (दक्षिण ऑस्ट्रेलिया) में जाने से पहले, यहां कोरोना से हालात खराब नहीं हुए थे. विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स की स्थिति को देखते हुए, जहां प्रतिदिन औसतन हजारों कोरोना के मामले मिल रहे हैं. प्रोटोकॉल के स्तर में वृद्धि की गई है.

यह भी पढ़ें: हमें तेजी से सीखने की जरूरत: कप्तान रूट

हॉकली ने कहा, पैट कमिंस की स्थिति से पहले भी प्रोटोकॉल के कई स्तर थे. मेलबर्न और सिडनी में ब्रिस्बेन और एडिलेड की तुलना में जोखिम के ज्यादा चांस है. इसलिए यहां प्रोटोकॉल के स्तर को बढ़ाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.