ETV Bharat / sports

भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी पर कोविड नियमों का खुलकर उल्लंघन, बिना मास्क के दिखे आधे से ज्यादा फैंस - जयपूर क्रिकेट स्टेडियम कोविड रूल

एक स्थानीय प्रशंसक अनिल गुप्ता ने स्टेडियम के भीतर बताया, "मैं यहां अपने बेटे के साथ आया हूं क्योंकि मुझे मुफ्त पास मिला था." ये पूछने पर कि क्या प्रवेश के समय उनके टीकाकरण की स्थिति की जांच की गई तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. अनिल गुप्ता ने भी मास्क नहीं पहना था.

Covid rules openly violated on return of international cricket to India
Covid rules openly violated on return of international cricket to India
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 12:44 PM IST

जयुपर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की शुरुआत से पहले कोविड-19 बचाव दिशानिर्देशों का खुलकर उल्लंघन हुआ जब बड़ी संख्या में दर्शकों और स्थानीय पुलिसकर्मियों को बिना मास्क के देखा गया.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद यह भारत में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच है.

श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए स्टेडियम में दर्शकों की संख्या को सीमित नहीं किया गया है लेकिन दर्शकों को टीकाकरण या आरटी-पीसीआर परीक्षण का नेगेटिव नतीजे का सबूत दिखाने पर ही सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रवेश की स्वीकृति है.

राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) को मैच के सभी टिकट बिकने की उम्मीद थी लेकिन मैच शुरु होने से आधा घंटे पहले तक 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम आधे से अधिक भी नहीं भरा था.

स्टेडियम के बाहर खड़े प्रशंसक शहर में आठ साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी से रोमांचित थे लेकिन उनमें से कम से कम आधे प्रशंसकों ने मास्क पहनना जरूरी नहीं समझा.

स्टेडियम की सुरक्षा में तैनात कई पुलिसकर्मियों को भी बिना मास्क के देखा गया.

एक स्थानीय प्रशंसक अनिल गुप्ता ने स्टेडियम के भीतर बताया, "मैं यहां अपने बेटे के साथ आया हूं क्योंकि मुझे मुफ्त पास मिला था. यहां बिक रहा खाने का सामान काफी महंगा है."

ये भी पढ़ें- IND vs NZ 1st T20 : न्यूजीलैंड पर जीत के साथ भारतीय क्रिकेट के नये दौर की शानदार शुरूआत

यह पूछने पर कि क्या प्रवेश के समय उनके टीकाकरण की स्थिति की जांच की गई तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. अनिल गुप्ता ने भी मास्क नहीं पहना था.

एक कॉलेज छात्र मोहित शेरा को भी बिना मास्क के घूमते देखा गया.

मोहित ने कहा, "मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि लंबे समय बाद यहां अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है. मैं स्वयं भी खेलता हूं और मैच देखना रोमांचक है."

मोहित से जब यह पूछा गया कि उन्होंने मास्क क्यों नहीं पहना तो वह भागकर वापस अपनी सीट पर चला गया.

महामारी के बीच यह पहला मौका है जबकि स्टेडियम के अंदर दर्शकों की सीमा तय नहीं की गई है.

इस साल की शुरुआत में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला का आयोजन स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों की मौजूदगी में हुआ था जबकि बाद में कोविड-19 मामले बढ़ने के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आयोजन खाली स्टेडियम में किया गया.

जयुपर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की शुरुआत से पहले कोविड-19 बचाव दिशानिर्देशों का खुलकर उल्लंघन हुआ जब बड़ी संख्या में दर्शकों और स्थानीय पुलिसकर्मियों को बिना मास्क के देखा गया.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद यह भारत में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच है.

श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए स्टेडियम में दर्शकों की संख्या को सीमित नहीं किया गया है लेकिन दर्शकों को टीकाकरण या आरटी-पीसीआर परीक्षण का नेगेटिव नतीजे का सबूत दिखाने पर ही सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रवेश की स्वीकृति है.

राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) को मैच के सभी टिकट बिकने की उम्मीद थी लेकिन मैच शुरु होने से आधा घंटे पहले तक 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम आधे से अधिक भी नहीं भरा था.

स्टेडियम के बाहर खड़े प्रशंसक शहर में आठ साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी से रोमांचित थे लेकिन उनमें से कम से कम आधे प्रशंसकों ने मास्क पहनना जरूरी नहीं समझा.

स्टेडियम की सुरक्षा में तैनात कई पुलिसकर्मियों को भी बिना मास्क के देखा गया.

एक स्थानीय प्रशंसक अनिल गुप्ता ने स्टेडियम के भीतर बताया, "मैं यहां अपने बेटे के साथ आया हूं क्योंकि मुझे मुफ्त पास मिला था. यहां बिक रहा खाने का सामान काफी महंगा है."

ये भी पढ़ें- IND vs NZ 1st T20 : न्यूजीलैंड पर जीत के साथ भारतीय क्रिकेट के नये दौर की शानदार शुरूआत

यह पूछने पर कि क्या प्रवेश के समय उनके टीकाकरण की स्थिति की जांच की गई तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. अनिल गुप्ता ने भी मास्क नहीं पहना था.

एक कॉलेज छात्र मोहित शेरा को भी बिना मास्क के घूमते देखा गया.

मोहित ने कहा, "मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि लंबे समय बाद यहां अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है. मैं स्वयं भी खेलता हूं और मैच देखना रोमांचक है."

मोहित से जब यह पूछा गया कि उन्होंने मास्क क्यों नहीं पहना तो वह भागकर वापस अपनी सीट पर चला गया.

महामारी के बीच यह पहला मौका है जबकि स्टेडियम के अंदर दर्शकों की सीमा तय नहीं की गई है.

इस साल की शुरुआत में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला का आयोजन स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों की मौजूदगी में हुआ था जबकि बाद में कोविड-19 मामले बढ़ने के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आयोजन खाली स्टेडियम में किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.