नई दिल्ली : भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आगामी 2023 काउंटी चैम्पियनशिप के लिए ससेक्स कप्तान नियुक्त किया गया है. कप्तान के रूप में उनके पहला मुकाबला डरहम के खिलाफ होगा. उनके पहले सीज़न की शुरुआत होम ग्राउंड में 6 से 9 अप्रैल के बीच होगी.
भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को कप्तानी सौंपने की जानकारी ससेक्स क्रिकेट क्लब द्वारा की गयी है. भारतीय बल्लेबाज पुजारा ने यह कहते हुए अपना उत्साह व्यक्त किया कि वह चैंपियनशिप में अपनी नयी जिम्मेदारी निभाने के लिए उत्सुक हैं.
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में 2022 काउंटी चैंपियनशिप के दौरान ससेक्स क्रिकेट क्लब से जुड़े थे. बल्लेबाज ने इस दौरान सभी बल्लेबाजों के बीच उच्चतम औसत के साथ क्लब के लिए अपना पहला सीजन समाप्त किया था. इस दौरान 109.40 की औसत से सिर्फ 8 मैचों में 1,094 रन बनाए थे.
पुजारा ने हाल ही में कहा था कि वह इस बार अपनी टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्हें टीम की कप्तानी की पेशकश की गई थी तो उन्हें स्वीकार करना उनके लिए एक आसान विकल्प था, क्योंकि वह पिछले एक साल से टीम के हिस्सा रहे हैं और टीम के साथ काफी फ्रेंडली हो चुके थे.
कप्तानी मिलने पर उन्होंने टीम के सदस्यों व सहयोगी स्टाफ की प्रशंसा की और कहा कि टीम की युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी. इस दौरान ससेक्स क्रिकेट क्लब ने डरहम के खिलाफ अपने चैंपियनशिप ओपनर के लिए 13-खिलाड़ियों की टीम की भी घोषणा की है. यहां आप देख सकते हो कि टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.
-
Paul Farbrace has named his first squad as Sussex Head Coach. 🙌
— Sussex Cricket (@SussexCCC) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Get his thoughts plus team news and match preview for our season opener against Durham. 🗞 ⬇ #GOSBTS
">Paul Farbrace has named his first squad as Sussex Head Coach. 🙌
— Sussex Cricket (@SussexCCC) April 5, 2023
Get his thoughts plus team news and match preview for our season opener against Durham. 🗞 ⬇ #GOSBTSPaul Farbrace has named his first squad as Sussex Head Coach. 🙌
— Sussex Cricket (@SussexCCC) April 5, 2023
Get his thoughts plus team news and match preview for our season opener against Durham. 🗞 ⬇ #GOSBTS
इसे भी पढ़ें..Pujara's 100th Test: चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट पर पत्नी पूजा हुईं इमोशनल, इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्पेशल मैसेज