दाम्बुला: कप्तान चामरी अटापट्टू की 48 गेंद में नाबाद 80 रन की पारी से श्रीलंका ने सोमवार को तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट की जीत के साथ भारत को सीरीज में क्लीन स्वीप करने से रोक दिया.
चामरी ने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का जड़ा और इस दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाली श्रीलंका की पहली क्रिकेटर बनीं. श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले पुरुष क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान हैं जिनके नाम 1889 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं.
-
𝐖𝐢𝐧𝐧𝐞𝐫𝐬 of the #SLvIND T20I series 🏆
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Well done, #TeamIndia! 👏👏 pic.twitter.com/t6EHoTl7Vr
">𝐖𝐢𝐧𝐧𝐞𝐫𝐬 of the #SLvIND T20I series 🏆
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 27, 2022
Well done, #TeamIndia! 👏👏 pic.twitter.com/t6EHoTl7Vr𝐖𝐢𝐧𝐧𝐞𝐫𝐬 of the #SLvIND T20I series 🏆
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 27, 2022
Well done, #TeamIndia! 👏👏 pic.twitter.com/t6EHoTl7Vr
क्लीन स्वीप से बचने के लिए भारत के 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने तीन ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 141 रन बनाकर सांत्वना भरी जीत दर्ज की. भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीती. भारतीय टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर की 33 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 39 रन की पारी के बावजूद पांच विकेट पर 138 रन ही बना सकी थी.
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने पहले ओवर में ही विश्मी गुणारत्ने (05) का विकेट गंवा दिया. हर्षिता समरविक्रम (13) ने चामरी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन राधा यादव ने पांचवें ओवर में उन्हें आउट कर दिया.
यह भी पढ़ें: India vs Ireland: खराब मौसम के बीच भारत को अपने युवा सितारों के चमकने की उम्मीद
चामरी को निलाक्षी डिसिल्वा (28 गेंद में 30 रन) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. श्रीलंका की कप्तान ने सिर्फ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है.
-
Sri Lanka win the third #SLvIND T20I.
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
But it's #TeamIndia who clinch the series 2-1. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/tLasFtdKBo pic.twitter.com/xW3K47R72S
">Sri Lanka win the third #SLvIND T20I.
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 27, 2022
But it's #TeamIndia who clinch the series 2-1. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/tLasFtdKBo pic.twitter.com/xW3K47R72SSri Lanka win the third #SLvIND T20I.
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 27, 2022
But it's #TeamIndia who clinch the series 2-1. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/tLasFtdKBo pic.twitter.com/xW3K47R72S
चामरी 42 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रही जब जेमिमा रोड्रिग्स ने मिडविकेट बाउंड्री पर दौड़ते हुए उनका कैच टपका दिया. उन्होंने इसके बाद लगातार दो चौकों के साथ अर्धशतक पूरा किया. श्रीलंका को अंतिम पांच ओवर में सिर्फ 18 रन की जरूरत थी और चामरी ने टीम को घरेलू सरजमीं पर भारत पर पहली टी-20 जीत दिला दी.
भारत का क्षेत्ररक्षण एक बार फिर निराशाजनक रहा. टीम ने रन आउट के कुछ मौके भी गंवाए.
यह भी पढ़ें: रोहित के कवर के तौर पर इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ेंगे मयंक, बीसीसीआई ने की पुष्टि
इससे पहले भारतीय टीम ने बीच के ओवरों में धीमी बल्लेबाजी की. स्मृति मंधाना (21 गेंद में 22 रन) और साभिनेनी मेघना (26 गेंद में 22 रन) के विकेट लगातार ओवरों में गंवाने से भारत का स्कोर तीन विकेट पर 51 रन हो गया.
पहले ओवर में शेफाली वर्मा (05) का विकेट गंवाने के बाद मंधाना और मेघना ने 41 रन जोड़े लेकिन रन गति बढ़ाने में नाकाम रहे. हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्ज (30 गेंद में 33 रन) भी रन गति नहीं बढ़ा पाए जिससे बीच के ओवरों में भारत 38 गेंद तक बाउंड्री नहीं लगा पाया. जेमिमा 19वें ओवर में पवेलियन लौटी। हरमनप्रीत ने 33 गेंद की अपनी पारी में कुछ आकर्षक शॉट लगाए. पूजा वस्त्रकार ने छह गेंद में 13 रन बनाए जिससे भारत अंतिम पांच ओवर में 49 रन जोड़ने में सफल रहा.