नई दिल्ली : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज नागपुर में शुरू होने जा रही है. पहला मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम मैच जीतने के लिए कई दिनों से खूब पसीना बहा रही है. वहीं, कंगारू टीम भी अभ्यास में जुटी है. लेकिन मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बाद अब ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस बात की पुष्टि की है. स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कैमरून ग्रीन (Cameron Green) पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने नेट्स प्रैक्टिस नहीं की. इसलिए मैं कह सकता हूं कि वह नहीं खेलेंगे. मैं पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं हूं. हम आखिरी तक उसके फिट होने का इंतजार करेंगे. फिलहाल उनके खेलने की संभावना नहीं है.'
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) भी पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. कैमरून ग्रीन को पिछले साल दिसंबर में चोट लगी थी जो अभी तक ठीक नहीं हुई है. उनको मेलबर्न में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया की बॉल लगी थी. उन्होंने मैच में नाबाद 51 रन बनाए था और पहली पारी में 5 विकेट लिए थे.
भारत की टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
इसे भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy : भारत का रहा घर में दबदबा, जानिए ऑस्ट्रेलिया ने जीते कितने मैच
ऑस्ट्रेलिया की टीम :
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.