नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व कप विजेता कोच जॉन बुकानन (John Buchanan) और भारत के लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) को इस महीने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League cricket) के लाभार्थ मैच के लिए कोच नियुक्त किया गया है.
बुकानन को इंडियन महाराजा और राजपूत को वर्ल्ड जायंट्स टीम का कोच बनाया गया है. इस विशेष लाभार्थ मैच के साथ भारत में पहली बार लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सत्र की शुरुआत होगी. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस मैच से होने वाली आय कपिल देव की खुशी फाउंडेशन को दी जाएगी, जो लड़कियों की शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका की क्रिकेट टीम का कोलंबो में भव्य स्वागत
दुनिया के शीर्ष कोच में से एक बुकानन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसमें दो बार आईसीसी वनडे विश्व कप, 2006 में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतना और 2000 के दशक की शुरुआत में एशेज सीरीज पर वर्चस्व शामिल है.
राजपूत अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे जैसी अंतरराष्ट्रीय टीमों के कोच रह चुके हैं. वह 2007 में ऐतिहासिक टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच भी थे. लाभार्थ मैच में कोच की भूमिका निभाने के बाद राजपूत और बुकानन लीग में क्रमशः एलएनजे भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के नियमित कोच होंगे.