नई दिल्ली: BCCI ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को 10 दिन का ब्रेक दिया है, जिसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले भारतीय टीम के बायो बबल को छोड़ दिया.
कोहली और पंत दोनों ने शुक्रवार को कोलकाता में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया की सीरीज जीत में आकर्षक अर्धशतक जड़े.
जैसा कि पीटीआई द्वारा बताया गया है, कोहली और पंत भी श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे, इसके बाद 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में दो और मैच होंगे.
मामलो की जानकारी रखने वाले BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "हां, कोहली और पंत दोनों शनिवार की सुबह घर से निकल गए थे क्योंकि भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है. जैसा कि बीसीसीआई ने फैसला किया है, सभी प्रारूप के सभी नियमित खिलाड़ियों को समय-समय पर ब्रेक देने की नीति होगी ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि उनके कार्यभार प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके."
कोहली और पंत दोनों के लिए, टेस्ट क्रिकेट महत्व है और दोनों श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों के लिए क्रमशः मोहाली (4-8 मार्च) और बेंगलुरु (12-16 मार्च) में वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें- भारत ने वेस्टइंडीज से टी20 श्रृंखला भी जीती
मयंक अग्रवाल, आर अश्विन, हनुमा विहारी जैसे टेस्ट विशेषज्ञ महीने के अंत में कोहली और पंत के साथ चंडीगढ़ में प्रवेश करेंगे.
मोहाली में होने वाला मैच कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा और BCCI चाहता है कि वो इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए फिट और तरोताजा रहें. कोहली और पंत दोनों ने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत से ज्यादातर मैच खेले हैं.
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दौरे की शुरुआत के बाद से अब तक दो टेस्ट, छह वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वो पीठ की ऐंठन के कारण एक टेस्ट मैच से चूक गए थे और दक्षिण अफ्रीका में तीसरे टेस्ट के बाद से सभी खेल खेले.
पंत ने अपनी ओर से तीन टेस्ट, छह एकदिवसीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और दिसंबर की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दो टेस्ट मैचों के ब्रेक के बाद लगातार खेलने के कारण उन्हें बबल ब्रेक की भी जरूरत थी.
पंत ने शुक्रवार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने के बाद मैच के बाद प्रस्तुति समारोह में कहा, "बबल के साथ लगातार खेलना कभी आसान नहीं होता, लेकिन जब मैंने खेलना शुरू किया, तो मैं यही करना चाहता था."
सीनियर पेसर भुवनेश्वर कुमार के पास रोहित शर्मा के डिप्टी होने का अच्छा मौका है, हालांकि चयनकर्ताओं ने अभी किसी का नाम नहीं लिया है.
कप्तान रोहित शर्मा वर्तमान में खेल रहे हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान उन्हें डेढ़ महीने का ब्रेक मिला था.