नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका दौरे की अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन आधिकारिक टीवी प्रसारणकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर इस दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया है. श्रीलंका दौरे पर भारत को सीमित ओवरों की सीरीज खेलने का कार्यक्रम है.
कार्यक्रम के अनुसार, दौरे की शुरूआत 13 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी और फिर 25 जुलाई को तीसरे और अंतिम टी20 मैच से दौरे का समापन होगा.
प्रसारणकर्ता सोनी स्पोटर्स ने ट्विटर पर लिखा, "भारत जीतने की जिद के साथ श्रीलंका से भिड़ेगा। सीरीज की शुरूआत 13 जुलाई से होगी."
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 13, 16 और 18 जुलाई को तीन वनडे और फिर 21, 23 और 25 जुलाई को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
हालांकि BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने मई में कहा था कि जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी. इसके अलावा अब तक और कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.