ETV Bharat / sports

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने दी जडेजा को क्लीन चिट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और मीडिया नागपुर पिच को लेकर सवाल उठा रहा है. वहीं, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 177 रन पर ढेर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और मीडिया रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) पर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगाने लगे हैं.

brad hogg support ravindra jadeja over ball tampering allegation
ravindra jadeja
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 12:05 PM IST

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया मीडिया और इयान हिली जैसे पूर्व क्रिकेटरों का रवैया शुरू से नेगेटिव रहा है. हो सकता हो उन्हें पहले टेस्ट मैच में परिणाम अपने अनुकूल न दिख रहा हो इसलिए वो हार के लिए किसी न किसी को जिम्मेदार ठहराने के लिए बहाने ढूंढ रहे हों. मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों और मीडिया ने पिच को लेकर दुष्प्रचार किया था.

  • If you look closely, there is a cream on Siraj's hand which stood out clear as day on the TV. Jadeja applied it to his finger, at no stage did he put it on the ball. No need for further discussion. #AUSvIND pic.twitter.com/to3xCMMm2a

    — Brad Hogg (@Brad_Hogg) February 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ब्रैड हॉग ने किया जडेजा का बचाव
मैच शुरू होने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja )पर बॉल टेम्परिंग के आरोप मढ़ दिये. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग जडेजा के बचाव में उतर आए हैं. पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ( Brad Hogg ) ने कहा है कि जडेजा ने गेंद पर मरहम नहीं लगाया था. उन्होंने केवल उंगलियों में मरहम लगाया था. इस मामले को अधिक तूल देने की जरूरत नहीं है. हॉग ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर आप देखें, तो सिराज के हाथ में एक क्रीम है जो टीवी स्क्रीन पर दिन की तरह साफ दिख रही है. जडेजा ने इसे अपनी उंगली पर लगाया, न की गेंद पर. इसे लेकर चर्चा की कोई जरूरत नहीं है.'

इसे भी पढ़ें- Womens Premier League : लखनऊ फ्रेंचाइजी का नाम यूपी वॉरियर्ज होगा

रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में झटके पांच विकेट
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहली पारी में 22 ओवर फेंके जिनमें आठ मेडन थे. उन्होने 47 रन देकर पांच विकेट झटके. ये उनका 11वां पांच विकेट हॉल था. जडेजा ने मार्नस लाबुशेन (49), स्टीव स्मिथ (37), मैट रेनशॉ (0), पीटर हैंड्सकॉम्ब (31) और टॉड मर्फी (0) को चलता किया. जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने तीन, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 63.5 ओवर में ढेर हो गई.

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया मीडिया और इयान हिली जैसे पूर्व क्रिकेटरों का रवैया शुरू से नेगेटिव रहा है. हो सकता हो उन्हें पहले टेस्ट मैच में परिणाम अपने अनुकूल न दिख रहा हो इसलिए वो हार के लिए किसी न किसी को जिम्मेदार ठहराने के लिए बहाने ढूंढ रहे हों. मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों और मीडिया ने पिच को लेकर दुष्प्रचार किया था.

  • If you look closely, there is a cream on Siraj's hand which stood out clear as day on the TV. Jadeja applied it to his finger, at no stage did he put it on the ball. No need for further discussion. #AUSvIND pic.twitter.com/to3xCMMm2a

    — Brad Hogg (@Brad_Hogg) February 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ब्रैड हॉग ने किया जडेजा का बचाव
मैच शुरू होने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja )पर बॉल टेम्परिंग के आरोप मढ़ दिये. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग जडेजा के बचाव में उतर आए हैं. पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ( Brad Hogg ) ने कहा है कि जडेजा ने गेंद पर मरहम नहीं लगाया था. उन्होंने केवल उंगलियों में मरहम लगाया था. इस मामले को अधिक तूल देने की जरूरत नहीं है. हॉग ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर आप देखें, तो सिराज के हाथ में एक क्रीम है जो टीवी स्क्रीन पर दिन की तरह साफ दिख रही है. जडेजा ने इसे अपनी उंगली पर लगाया, न की गेंद पर. इसे लेकर चर्चा की कोई जरूरत नहीं है.'

इसे भी पढ़ें- Womens Premier League : लखनऊ फ्रेंचाइजी का नाम यूपी वॉरियर्ज होगा

रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में झटके पांच विकेट
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहली पारी में 22 ओवर फेंके जिनमें आठ मेडन थे. उन्होने 47 रन देकर पांच विकेट झटके. ये उनका 11वां पांच विकेट हॉल था. जडेजा ने मार्नस लाबुशेन (49), स्टीव स्मिथ (37), मैट रेनशॉ (0), पीटर हैंड्सकॉम्ब (31) और टॉड मर्फी (0) को चलता किया. जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने तीन, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 63.5 ओवर में ढेर हो गई.

Last Updated : Feb 11, 2023, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.