ETV Bharat / sports

Birmingham Games 2023 : ब्लाइंड इंडियन क्रिकेट टीमों के कप्तानों और उप-कप्तानों का ऐलान - भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ

Indian Blind Cricket Teams Captains or Vice-Captains : बर्मिंघम में IBSA वर्ल्ड गेम्स 2023 के लिए इंडियन मेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान अजय कुमार को बनाया गया है. वहीं, विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम की कमान वर्षा उमापति को सौंपी गई है.

Indian Blind Cricket Teams Captains or Vice-Captains
Indian Blind Cricket Teams Captains or Vice-Captains
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 7:28 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 7:37 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) ने गुरुवार को भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीमों (पुरुष और महिला दोनों) के कप्तानों की घोषणा की है. ये कप्तान आगामी अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईबीएसए) वर्ल्ड गेम्स 2023 बर्मिंघम में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. बर्मिंघम में आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स 2023 के लिए अजय कुमार रेड्डी इलुरी (बी2 श्रेणी) को पुरुष क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. जबकि वेंकटेश्वर राव डुन्ना (बी2 श्रेणी) को उनका डिप्टी नियुक्त किया गया है. दोनों खिलाड़ी आंध्र प्रदेश के हैं.

इस बीच कर्नाटक की रहने वाली वर्षा उमापति (बी1 श्रेणी) महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगी. ओडिशा के फूला सारेन (बी3 श्रेणी) को टीम की उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) ने बर्मिंघम में आईबीएसअए वर्ल्ड गेम्स 2023 में अपनी शुरुआत से पहले जर्सी (पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए) का भी अनावरण किया. खेल 18 से 27 अगस्त तक आयोजित होंगे और ब्लाइंड क्रिकेट विश्व खेलों में पहली बार शामिल किया गया.

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के अध्यक्ष बसे गौड़ा ने कहा 'मैं एक अध्यक्ष के रूप में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए खुश हूं'. विश्व खेलों में पहली बार भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को शामिल करने के लिए हम आईबीएसए के आभारी हैं. यह खिलाड़ियों के लिए देश का प्रतिनिधित्व करने और विश्व चैंपियन बने रहने का सबसे अच्छा अवसर है. सीएबीआई के अध्यक्ष डॉ महंतेश जी किवादासनवर ने कहा कि यह पहला टूर्नामेंट है जहां पुरुष और महिला दोनों टीमें विश्व खेलों में हिस्सा ले रही हैं. भारतीय नेत्रहीन पुरुष टीम ने पिछले 10 वर्षों में 3 टी20 विश्व कप, 2 वनडे विश्व कप और एक एशिया कप जीता है. बर्मिंघम में देश का झंडा ऊंचा रखने की अब पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीम की भी बारी है.

खेल की खबरें पढ़ें :

  • (आईएएनएस)

नई दिल्ली : क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) ने गुरुवार को भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीमों (पुरुष और महिला दोनों) के कप्तानों की घोषणा की है. ये कप्तान आगामी अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईबीएसए) वर्ल्ड गेम्स 2023 बर्मिंघम में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. बर्मिंघम में आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स 2023 के लिए अजय कुमार रेड्डी इलुरी (बी2 श्रेणी) को पुरुष क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. जबकि वेंकटेश्वर राव डुन्ना (बी2 श्रेणी) को उनका डिप्टी नियुक्त किया गया है. दोनों खिलाड़ी आंध्र प्रदेश के हैं.

इस बीच कर्नाटक की रहने वाली वर्षा उमापति (बी1 श्रेणी) महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगी. ओडिशा के फूला सारेन (बी3 श्रेणी) को टीम की उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) ने बर्मिंघम में आईबीएसअए वर्ल्ड गेम्स 2023 में अपनी शुरुआत से पहले जर्सी (पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए) का भी अनावरण किया. खेल 18 से 27 अगस्त तक आयोजित होंगे और ब्लाइंड क्रिकेट विश्व खेलों में पहली बार शामिल किया गया.

भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के अध्यक्ष बसे गौड़ा ने कहा 'मैं एक अध्यक्ष के रूप में अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए खुश हूं'. विश्व खेलों में पहली बार भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को शामिल करने के लिए हम आईबीएसए के आभारी हैं. यह खिलाड़ियों के लिए देश का प्रतिनिधित्व करने और विश्व चैंपियन बने रहने का सबसे अच्छा अवसर है. सीएबीआई के अध्यक्ष डॉ महंतेश जी किवादासनवर ने कहा कि यह पहला टूर्नामेंट है जहां पुरुष और महिला दोनों टीमें विश्व खेलों में हिस्सा ले रही हैं. भारतीय नेत्रहीन पुरुष टीम ने पिछले 10 वर्षों में 3 टी20 विश्व कप, 2 वनडे विश्व कप और एक एशिया कप जीता है. बर्मिंघम में देश का झंडा ऊंचा रखने की अब पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीम की भी बारी है.

खेल की खबरें पढ़ें :

  • (आईएएनएस)
Last Updated : Aug 3, 2023, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.