हैदराबाद: बीसीसीआई ने महिला टी-20 चैलेंज के लिए टीमों की घोषणा कर दी है. महिला टी-20 चैलेंज 2022 सीजन के लिए हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज की, स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेजर की और दीप्ति शर्मा को वेलोसिटी टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
बता दें, अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने इन तीन टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया है. प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ियों को चुना गया है. आईपीएल 2022 के अंतिम चरण के मैचों के दौरान महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन होना है. इस सीजन में Women T-20 Challenge का आयोजन 23 से 28 मई के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (MCA) में किया जाएगा.
-
NEWS - BCCI announces squads for My11Circle Women’s T20 Challenge. @ImHarmanpreet to lead the Supernovas, @mandhana_smriti will lead the Trailblazers and Deepti Sharma to Captain Velocity.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details here - https://t.co/3y0WYcnDGA #WT20Challenge
">NEWS - BCCI announces squads for My11Circle Women’s T20 Challenge. @ImHarmanpreet to lead the Supernovas, @mandhana_smriti will lead the Trailblazers and Deepti Sharma to Captain Velocity.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2022
More details here - https://t.co/3y0WYcnDGA #WT20ChallengeNEWS - BCCI announces squads for My11Circle Women’s T20 Challenge. @ImHarmanpreet to lead the Supernovas, @mandhana_smriti will lead the Trailblazers and Deepti Sharma to Captain Velocity.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2022
More details here - https://t.co/3y0WYcnDGA #WT20Challenge
बीसीसीआई इस सीजन कुल चार मैचों का आयोजन इस टूर्नामेंट के दौरान कराने जा रही है. BCCI पहले ही इस बात की घोषणा कर चुकी है कि साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के मिलाकर कुल 12 विदेशी खिलाड़ी महिला टी-20 चैलेंज का हिस्सा होंगी. महिला टी-20 चैलेंज 2022 की शुरुआत 23 मई को सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर के बीच होने वाले मुकाबले से होगा.
सीजन के 3 मैच भारतीय समयानुसार शाम के 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे, जबकि 24 मई को सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच होने वाला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. तीसरा मैच 26 मई को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर के बीच होगा. फाइनल 28 मई को खेला जाएगा. BCCI ने भारतीय कप्तान मिताली राज और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को इस टूर्नामेंट से आराम दिया है.
महिला टी20 चैलेंज 2022 के लिए टीमें:
सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, एलाना किंग, आयुषी सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस और मानसी जोशी.
ट्रेलब्लेज़र: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, हैली मैथ्यूज, जेम्मिाह रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक और एसबी पोखरकर.
वेलोसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शैफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगीर, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लौरा वोल्वार्ड्ट, माया सोनवणे, नत्थाकन चंतम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया और प्रणवी चंद्रा.